trendingPhotosDetailhindi4005609

जब 20-25 आम लोगों ने मिलकर अजय देवगन को पीटा, बचाने के लिए पिता को लाने पड़े फाइटर

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने National Youth Day पर खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने 20 साल के पहले के अजय देवगन के लिए इमोशनल नोट लिखा है.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 12, 2022, 07:45 PM IST

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने नोट लिखते हुए पुराने दिनों को याद किया है. इस पोस्ट के जरिए अजय ने बताया है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने कितने संघर्षों का सामना किया. वहीं, अजय के शुरुआती दिनों से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा याद आता है जिसमें उन्हें पिटने से बचाने के लिए पिता वीरू देवगन हीरो बनकर आ गए थे.

1.अजय देवगन

अजय देवगन
1/5

अजय देवगन ने एक बार टीवी शो पर इस किस्से के बारे में बताया था जिसमें साजिद खान भी मौजूद थे. अजय ने कहा था कि उन्हें लगभग 1000 लोगों की भीड़ पीटने वाली थी लेकिन पिता वीरू देवगन ने उन्हें बचा लिया. 
 



2.अजय देवगन

अजय देवगन
2/5

अजय ने बताया- 'बहुत लोगों को मारा भी है और बहुत लोगों से मार खाई भी है. एक बार को 20-25 लोगों ने मिलकर मारा था'. फिर साजिद ने कहते दिखे- 'अजय के पास एक जीप थी जिसमें हम घूमते थे. एक दिन होटल के करीब एक पतली गली में गाड़ी लेकर घुस गए और अचानक पतंग उड़ाता एक बच्चा जीप के सामने आ गया'.
 



3.अजय देवगन

अजय देवगन
3/5

साजिद ने आगे बताया कि 'अजय ने बच्चे को देखकर फौरन ब्रेक लगा दिया लेकिन बच्चा डर की वजह से रोने लगा. बच्चे को देखकर वहां पर कुछ एक हजार लोग इकट्ठा हो गए और बोलने लगे कि अजय की गलती है. फिर अचानक कहां से टपली पड़ने लगी'.
 



4.अजय देवगन

अजय देवगन
4/5

साजिद ने कहा- '10 मिनट में ये खबर अजय के पिता के वीरू देवगन के पास पहुंच गई और वो 150-250 फाइटर लेकर आ गए. ये पूरा किसी हिंदी फिल्म के सीन से कम नहीं था'.
 



5.अजय देवगन

अजय देवगन
5/5

साजिद ने बताया कि 'जब वीरू फाइटर्स लेकर आए तो हम लोग भी तैश में आ गए और कौन है-कौन है करके सामने आए'. 
 



LIVE COVERAGE