शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, शाहरुख खान की नेट वर्थ 7300 करोड़ है. किंग खान फिल्मों के अलावा कई पॉपुलर प्रॉडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और तमाम ऐड में नजर आते हैं जिससे वो करोड़ों की कमाई करते हैं.
2
टॉम क्रूज हॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. उन्हें खासकर मिशन इम्पॉसिबल फिल्म के लिए जाना जाता है. 61 साल के टॉम क्रूज की अनुमानित कुल संपत्ति $600 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5,023 करोड़ रुपये.
3
टायलर पेरी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं. वो एक एक्टर, फिल्म निर्माता और नाटककार हैं. वो इस साल दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
4
मिंट की एक खबर की मानें तो एक्टर की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर है, जो लगभग 11,764 करोड़ रुपये है, जो दुनिया में किसी भी पुरुष एक्टर के पास सबसे ज्यादा है.
5
दुनिया के सबसे एक्टर अमीर एक्टर की लिस्ट में दूसरा नाम कॉमेडियन जेरी सीनफील्ड का है. उनकी कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर यानी 8,403 करोड़ बताई जाती है.