Year Ender 2021: गूगल पर इस साल सबसे सर्च ज्यादा की गई टॉप-5 Bollywood Films

2021 में ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हुई हैं. इस साल के सेकेंड हाफ में धीरे-धीरे फिल्में सिनेमाघरों में लौट रही हैं.

हर साल की तरह इस बार भी कई सलमान खान (Salman Khan) से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक ने बड़ी फिल्में रिलीज की हैं. गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट साझा की है. जिसमें टॉप 10 में बॉलीवुड (Bollywood) की पांच फिल्में शामिल हैं. जानें 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा कौन-कौन सी फिल्मों के बारे में सर्च (Google Most searched Films) किया गया.

जय भीम

तमिल फिल्म 'जय भीम' को इस साल गूगल सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या ने लीड रोल निभाया था.
 

शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गूगल सर्च के मामले में दूसरे नंबर पर रही. ये फिल्म कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी.
 

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई

सलमान खान और दिशा पाटनी की ये फिल्म गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही.

बेल बॉटम

चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' रही. इस फिल्म को पहले थिएटर्स और फिर ओटीटी पर रिलीज किया गया था.
 

इटर्नल्स

लिस्ट में 5वां नबर मिला है हॉलीवुड की फिल्म 'इटर्नल्स' को. ये स्टार स्टडेड फिल्म नवंबर महीने में रिलीज हुई थी.
 

सूर्यवंशी

टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो चौथे नंबर पर अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' रही है लेकिन 2021 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म 7वें पायदान पर है.
 

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

मोस्ट सर्च्ड फिल्मों में लिस्ट में अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 10वें स्थान पर है. इस फिल्म को बॉलीवुड की लिस्ट में पाचवां स्थान मिला है.