इन 5 घटनाओं ने बदलकर रख दी प्रीति जिंटा की जिंदगी

उर्वशी नौटियाल | Updated:Dec 08, 2021, 02:06 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा

इन घटनाओं का Preity Zinta की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा है. हर मोड़ से आगे की ओर बढ़ी बॉलीवुड की बबली गर्ल.

डीएनए हिंदी: Preity Zinta की रियल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने जिंदगी के हर एक पड़ाव पर ऐसे फैसले लिए कि उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. प्रीति के हर फैसले का उनकी जिंदगी पर एक गहरा असर रहा है. उन्हें अपनी जिंदगी में खुश और संतुष्ट देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने जो भी फैसले लिए वो सही रहे लेकिन ये टर्निंग पॉइंट्स थे क्या?

1- Preity Zinta met a director at a friend's birthday party

प्रीति जिंटा ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएशन की थी लेकिन पढाई के दौरान उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग में हुई. इस दिशा में उनकी शुरुआत तब हुई जब वह अपनी किसी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में एक डायरेक्टर से मिलीं. इन्होंने प्रीति को ऑडिशन देने के लिए कहा. फिर क्या था प्रीति ने ऑडिशन दिया और पर्क चॉकलेट के ऐड के लिए सिलेक्ट हो गईं. इसके बाद वह कई कमर्शियल ऐड और कैटालॉग में नजर आईं. उनका लिरिल साबुन का ऐड खूब मशहूर हुआ था.

2- Preity Zinta Film Debut

साल था 1997, प्रीति अपने किसी दोस्त के साथ एक ऑडिशन हॉल पर पहुंची थीं. वह वहां अपने ऑडिशन के लिए नहीं गई थीं लेकिन उन्हें देखने के बाद उनसे भी ऑडिशन देने को कहा गया. ऑडिशन के बाद शेखर कपूर ने उनसे कहा कि उन्हें एक्ट्रेस बनना चाहिए और एक फिल्म ऑफर की. प्रीति, शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रम पम' में ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू करने वाली थीं लेकिन इस फिल्म की शूटिंग कैंसल हो गई. इसके बाद शेखर ने फिल्म 'दिल से' के लिए उनकी सिफारिश की. प्रीति को यह रोल मिल गया और उनके नए सफर की शुरुआत हो गई.

3- Preity Zinta's Ownership of cricket teams

साल 2008 में प्रीति ने नेस वाडिया और मोहित बरमन के साथ मिलकर IPL टीम खरीदी और इसका नाम पड़ा 'किंग्स 11 पंजाब'. साल 2009 तक इस क्षेत्र में वह इकलौती महिला थीं. प्रीति ने साल 2017 में South Africa की Mzansi Super League की Stellenbosch Kings टीम खरीदी थी.

4- Preity Zinta's Marriage

प्रीति और जेन लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे और साल 2016 में उन्होंने शादी का फैसला लिया. यह शादी लॉस एंजिल्स में बेहद सादे अंदाज में हुई थी. शादी के बाद प्रीति वहीं शिफ्ट हो गईं. अब वह सिर्फ काम से या अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आती हैं लेकिन अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स तक करीब-करीब रोज ही पहुंच जाती हैं.

5- Preity Zinta's kids

साल 2021 में उन्हें अपनी जिंदगी की एक और बड़ी खुशी हासिल हुई. प्रीति और जेन एक बेटे और बेटी के पैरेंट बने. बताया जा रहा है कि बच्चे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए हैं. हाल में प्रीति ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें उन्हें बच्चे के साथ देखा जा सकता है. 

 

प्रीति जिंटा जेन गुडइनफ आईपीएल