CBSE Board Exams: आमिर खान ने बच्चों को दिया खास मैसेज, पोस्ट में लिखा फिल्म का मजेदार डायलॉग

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 27, 2022, 01:34 PM IST

आमिर खान

Aamir Khan ने बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को मोटिवेट करने के लिए और उनका मूड लाइट करने के लिए एक खास पोस्ट किया है.

डीएनए हिंदी: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. आज CBSE कक्षा 10वीं का इंग्लिश विषय का एग्जाम (Board Exams) है. बोर्ड एग्जाम दे रहे बच्चों पर काफी प्रेशर रहता है. इस प्रेशर को कम करने के लिए उनके टीचर और अभिभावक तो प्रयास करते ही रहते हैं लेकिन इन सबके बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने खास मैसेज दिया है. आमिर खान ने बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों का मूड लाइट रखने के लिए अपनी एक सुपरहिट फिल्म का डायलॉग भी स्पेशल मैसेज में लिखा है. आमिर खान का ये जेस्चर सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

आमिर खान का मैसेज

आमिर खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें एक्टर ने फिल्म 'थ्री इडियट्स' का डायलॉग बोलकर प्रेशर से जूझ रहे बच्चों को कूल मैसेज दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए स्कूली बच्चों को मोटिवेट करते हुए लिखा- 'सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं जो जल्द ही अपनी परीक्षा देंगे! इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें, और बाकी को छोड़ दें और याद रखें…रे चाचू, ऑल इज वेल'. पोस्ट के आखिर में उन्होंने बच्चों के लिए प्यार भेजा है. यहां देखें वायरल हो रहा आमिर खान का ये दिलचस्प पोस्ट-

 

 

ये भी पढ़ें- जब Vinod Khanna के पिता ने बेटे के सिर पर तान दी थी पिस्तौल, जानें- किस बात पर आया था गुस्सा?

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam: कल से शुरू हो रही हैं सेकेंड टर्म की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

बच्चों ने कहा शुक्रिया

आमिर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कई बच्चों ने आमिर खान को कमेंट करते हुए शुक्रिया भी किया है. बता दें आमिर खान 'तारे ज़मीन पर' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के जरिए स्टूडेंट्स की स्ट्रगल को लेकर बात करते चुके हैं और शायद यही कारण है कि वो बच्चों के इम्तिहान की घड़ी में उन्हें एहसास कराना चाहते हैं कि सभी उनके साथ हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.