B'day Spcl: कभी LIC एजेंट का काम करते थे Abhishek Bachchan, जानें- क्यों गिनीज में दर्ज है नाम?

Utkarsha Srivastava | Updated:Feb 27, 2022, 06:19 PM IST

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan के Birthday पर जानें क्यों LIC एजेंट बनना चाहते थे अभिनेता? इसके साथ ही उनके करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 46वां जन्मदिन (Birthday) सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें फैंस के साथ-साथ कई सेलेबिटीज की विशेज मिल रही हैं. इसके साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से भी चर्चाओं में आ गए हैं. फिल्मों से पहले उनका इरादा LIC एजेंट बनने का था जिसके लिए वो जी-जान से मेहनत भी करते थे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला किया. एक स्टारकिड होने के बावजूद भी उन्होंने फिल्मी करियर में काफी मुश्किलों का सामना किया है. एक दौर में अभिषेक बच्चन फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे थे. वहीं, इसके अलावा एक दिलचस्प किस्सा उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने को लेकर भी है.

फ्लॉप होती गई फिल्में

अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप साबित हुई थी और इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे थे और अगर मिले भी को कई फिल्में फ्लॉप होती रहीं. बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 4 सालों में अभिषेक के खाते में लगभग 17 फ्लॉप फिल्में हो गईं. इसके बाद उन्होंने काफी समय तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी और फिर 2018 में उन्होंने फिल्म 'मनमर्जियां' से कमबैक किया. उन्होंने बेव सीरीज 'ब्रीद 2' के जरिए ओटीटी का भी रुख किया. मीडिया रिपोर्स की मानें तो वो अपने फिल्मी करियर से पहले बतौर LIC एजेंट काम करते थे लेकिन बाद में उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- Mr. India की नन्ही टीना अब खुद हैं दो बच्चों की मां, Photos में दिखा ग्लैमरस अंदाज

ये भी पढ़ें- Viral: इंस्टाग्राम का नया ट्रेंड That's not my name, आयुष्मान से लेकर दीपिका तक सेलेब्स भी हुए दीवाने

दो बार बनाया रिकॉर्ड

अभिषेक बच्चन का नाम Guinness Book of World records में दो बार दर्ज किया जा चुका है. पहली बार फिल्म 'दिल्ली 6' के प्रमोशन के दौरान वो पहले ऐसे स्टार बने जिन्होंने 12 घंटों में सबसे ज्यादा पब्लिक एपीयरेंस दी. इसके बाद फिल्म 'पा' के दौरान जब वो पर्दे पर रियल लाइफ रोल रिवर्सल करते हुए नजर आए. 'पा' में अभिषेक अपने रियल लाइफ पिता अमिताभ बच्चन के पापा बने थे. ये दोनों ही फिल्में बॉलीवुड की आइकॉनिक मूवीज में गिनी जाती हैं.
 

अभिषेक बच्चन