डिएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. यहां कुछ ना कुछ वायरल होता है और मीम बन जाता है. ऐसा ही एक मीम कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको देख तब लोगों की हंसी नहीं रूकी थी. हम बात कर रहे हें पैराग्लाइडिंग कर रहे एक शख्स की जिसने कहा था 'भाई लैंड करा दे'. उसके इस वीडियो ने तब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था पर इस वीडियो को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ री-क्रिएट किया गया है.
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड हुआ था. इसमें विपिन साहू नाम का लड़का पैराग्लाइडिंग करते हुए 'लैंड करा दे भाई, बस लैंड कर दे' बोलते हुए नजर आया था. वीडियो वायरल होते ही ये शख्स रातोंरात सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो गया था कि उसके मीम तक बनने लग गए थे. इंटरनेट सेंसेशन बने विपिन साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं.विपिन को एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: Sunny Leone के पोर्न वीडियो बनाने पर ऐसा था माता-पिता का रिएक्शन, भाई ने उठाया था फायदा
दरअसल विपिन आलिया भट्ट के साथ एक विज्ञापन में नजर आए हैं जिसमें वो वायरल पैराग्लाइडिंग वाले वीडियो को री-क्रिएट किया गया है. हालांकि, ये वीडियो पहाड़ों पर नहीं, बल्कि स्टूडियो में शूट किया गया है. इस वीडियो में एक चॉकलेट ब्रांड का प्रमोशन किया गया है. री-क्रिएट वीडियो में जब विपिन डर कर लैंड कराने के लिए कहते हैं, तो इंस्ट्रक्टर यानी आलिया भट्ट पहले तो उन्हें चुपचाप देखती रहती हैं, फिर चॉकलेट पकड़ा देती हैं और कहती हैं 'खाओ और लाइट हो जाओ.' फिर चॉकलेट खाकर विपिन भी शांत हो जाते हैं.
आलिया भट्ट के साथ काम कर के विपिन काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'किसने कहा कि एक मीम आगे नहीं बढ़ सकता? किसने कहा कि एक मीम की जिंदगी बस एक से दो महीनों की होती है? ये सारे बकवास स्टीरियोटाइप तोड़े और आलिया भट्ट के साथ शूटिंग की.' इसके अलावा विपिन ने कुछ शूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें: Avatar: The Way of Water के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, रिलीज से पहले यहां पढ़ें
विपिन के पोस्ट पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है किसी अच्छी जगह पर उतर आए हो. दूसरे ने कहा, 'किस्मत हो तो भाई जैसी'.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.