डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने हाल ही में दिल्ली के एक पांच सितारा होटल (Delhi Five Star Hotel) के बारे में ऐसी बातें शेयर की हैं जिनके बारे में जाकर आप भी हैरान रह जाएंगे. फाइव स्टार होटल आम तौर पर अपनी टॉप क्लास सर्विसेज के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन अंकित के मुताबिक उनके परिवार को यहां पर टॉर्चर झेलना पड़ा. वो दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस स्थित रॉयल प्लाजा होटल में ठहरे थे और यहां की सर्विस इतनी खराब थी कि इनकी 3 साल की बेटी को रात भर भूखे रहकर गुजारनी पड़ी. अंकित ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना एक्सपीरिएंस लोगों को बताते दिखाई दे रहे हैं.
ना खाना ना पानी
अंकित तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 1 मिनट 29 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो दिल्ली के इस मशहूर लक्जरी होटल को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने होटल की लॉबी में ये वीडियो शूट किया है. वीडियो में वो कहते हैं कि 'मैं पिछली रात काफी परेशान था और मुझे सुबह 5 बजे नींद आई. मैं परिवार के साथ हरिद्वार गया था और वहां से दिल्ली में एक रात रुकने का प्लान था. यहां से फिर वृंदावन जाना था. बेटी और बीवी के साथ मैं रॉयल प्लाजा में ठहरा था. यहां पर 45 मिनट तो चेक इन करने में लग गए. जब हमने खाना ऑर्डर किया तो तीन घंटे बाद भी खाना नहीं आया और न ही पानी आया.
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की Jersey रिलीज होते ही हुई हिट? जानें- कैसे KGF 2 को दी कड़ी टक्कर
ये भी पढ़ें- Tiger Shroff ने फिर सुनाया 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग, Heropanti 2 प्रमोशन का मजेदार वीडियो
धमकी देते हैं बाउंसर्स
अंकित ने कहा- 'मेरी बेटी तीन साल की है, उसके लिए दूध ऑर्डर किया था लेकिन वो भी नहीं आया. रूम सर्विस के लिए भी किसी ने कॉल नहीं उठाई फिर मैं नीचे गया तो स्टाफ मुझसे बुरी तरह से बात करने लगा. सिर्फ यही नहीं लोग गालियां दे रहे थे और उंगलियां दिखा रहे थे फिर उन्होंने बाउंसर्स बुला लिए थे'. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकित मे कैप्शन में लिखा- 'होटल रॉयल प्लाजा, नई दिल्ली। अपने परिवार के साथ हॉस्टेज जैसा महसूस कर रहा हूं. खराब एक्सपीरियंस, 5 स्टार होटल में ना पानी है ना खाना. फूड ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं. बाहर से खाना ऑर्डर करना अलाउड नहीं है तो कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. कुछ बोलो तो स्टाफ बाउंसर्स की धमकी दे रहे हैं'.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.