डीएनए हिंदी: 90 के दशक की हॉट सेंसेशन Anu Aggarwal कुछ फिल्मों के बाद ही कहीं गुम हो गईं. पहली ही फिल्म से तहलका मचा देने वाली अनु इन दिनों क्या कर रही हैं, कैसी हैं आज आपको इस बारे में अपडेट देते हैं.
आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल, वही मॉडल जिनके लाखों दीवाने और चाहने वाले थे. कुछ फिल्में करके बड़े पर्दे और ग्लैमरस दुनिया से दूर हो गईं लेकिन जीवन में आए उतार चढ़ाव, लंबी बीमारी, दर्द और तकलीफ से जंग लड़कर वह फिर काम करने को तयार हैं. एक समय जब जिनके फैशन, स्टाइल, वॉक, हेयरस्टाइल ट्रेंडिंग रहे हैं वह अब एक बार फिर और मजबूती के साथ लोगों के सामने आने लगी हैं.
अनु ने जी न्यूज से हुई खास बातचीत में बताया कि जानलेवा एक्सीडेंट की वजह से वह कई दिनों तक कोमा में रहीं. इससे उबर कर वह बिहार गईं और वहां उन्होंने योग साधना की, उसकी शिक्षा ली और शिक्षा देना भी शुरू कर दिया. सन्यासी जीवन बिताया पर अब फिर वापस मुंबई आ गई हैं.
एक्टिंग को मिस करती हैं अनु
अपनी फिल्म नहीं देखती अनु. उनका कहना है कि जब भी फिल्म देखती हूं कुछ न कमी नजर आती है. टेक्निकल एस्पेक्ट के हिसाब से और फिर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं वो दिन, शूटिंग, सेट सब कुछ.
अनु ने बताया कि वह बहुत दर्द में थीं उन्हें फेशियल पैरालिसिस हुआ था. इतना दर्द कि जिसे वो बयान भी नहीं कर सकतीं. वह दर्द से उबरना चाहती थीं. दर्द इतना था कि जब डॉक्टर फेस पर उंगली भी लगाते थे तो वह तड़प उठती थीं.
अनु का कहना है कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. हमेशा जीत हार लगी रहती है और हर चीज का हल निकल ही जाता है. वह अब अनु अग्रवाल फाउंडेशन के नाम से अपना एनजीओ चला रही हैं. इसका नाम फोर्ब्स लिस्ट में भी आ चुका है. सोशल वर्क के साथ-साथ वह मेंटल हेल्थ को लेकर भी मुखर होकर अपना मत रखती रही हैं.
ये भी पढ़ें:
1- Katrina Kaif के साथ Valentine Day मनाने के लिए दिल्ली आएंगे Vicky Kaushal
2- Kangana Ranaut पर मनोज तिवारी ने दिया बयान, कहा- भाषा की मर्यादा खो देती हैं