सिनेमाघर में लोगों ने जबरन रोका Bachchhan Paandey का शो, करने लगे The Kashmir Files दिखाने की जिद

Utkarsha Srivastava | Updated:Mar 23, 2022, 01:27 PM IST

बच्चन पांडे, द कश्मीर फाइल्स

The Kashmir Files का क्रेज इस कदर है कि इसे देखने के लिए कई लोगों ने जबरन अक्षय कुमार की Bachchan Pandey रुकवा दी.

डीएनए हिंदी: इन दिनों एक के बाद एक कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं. वहीं, कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई है अक्षय कुमार और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey). बड़े स्टार्स और बॉलीवुड मसालों से लैस होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' के आगे फीकी नजर आ रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि एक सिनेमा हॉल में भीड़ ने बच्चन पांडे' का शो जबरन रोक दिया.

भीड़ ने किया हंगामा

दरअसल, ये मामला ओडिशा के सिनेमाहॉल का बताया जा रहा है जहां पर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर चल रही स्क्रीनिंग के बीच कुछ लोग घुस आए और जबरदस्त हंगामा करते हुए फिल्म बीच में ही रोक दी. ये लोग 'बच्चन पांडे' की जगह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाने की मांग करते नजर आए. इस मामले को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कदेल ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'कथित तौर पर भुबनेश्वर में भीड़ ने जबरन बच्चन पांडे की स्क्रीनिंग रोक दी... ये पूरी तरह गलत है. द कश्मीर फाइल्स काफी अच्छा काम कर रही है, दूसरी फिल्मों को क्यों नुकसान पहुंचाना'.

 

 

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: अभिनेता Adil Hussain को भारी पड़ा निगेटिव ट्वीट, मांगनी पड़ी माफी

ये भी पढ़ें- जब कश्मीरी पंडितों को घर से निकाले जाने पर बोले थे आमिर खान, The Kashmir Files पर बयान के बाद वायरल हुआ VIDEO

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूच चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक इस पर अक्षय कुमार या 'बच्चन पांडे' के मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाघर में 100 लोगों के ग्रुप ने ये हंगामा खड़ा किया था. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' ने 11 दिनों में लगभग 180 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' ने पहले वीकेंड पर 34 करोड़ रुपयेका बिजनेस किया है.

द कश्मीर फाइल्स बच्चन पांडे