'Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी' को मिला बड़ा अवॉर्ड, इस बॉलीवुड दिग्गज को किया समर्पित

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2022, 05:53 PM IST

Image Credit- Twitter/Rohit_Bauddh97

हर्षाली को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड मिलने पर उनके फैंस बहुत खुश हैं. एक फैन ने लिखा, "बधाई हो. भगवान आपको हमेशा खुश और सफल बनाए रखें."

डीएनए हिंदीः हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत  'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी के किरदार से की थी. हाल ही मे उन्हें भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

उन्होंने इस खबर को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा किया है. हर्षाली ने अवॉर्ड लेते हुए फोटो शेयर कर लिखा, "श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) द्वारा भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवॉर्ड पाकर धन्य हूं. फोटो में वे सफेद और गुलाबी रंग का लहंगा पहने दिखाई  दे रही हैं. हर्षाली को अवॉर्ड लेते देख उनके फैंस बेहद खुश हैं.

फैंस दे रहे शुभकामनाएं
हर्षाली को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड मिलने पर उनके फैंस बहुत खुश हैं. एक फैन ने लिखा, "बधाई हो. भगवान आपको हमेशा खुश और सफल बनाए रखें."

दूसरे ने लिखा, "बधाई हो दीदी. तुम इसके लायक हो. अभी और अवॉर्ड आने बाकी हैं. भगवान आपका भला करें."

एक अन्य फैन ने कहा, "बधाई हो, हमें आप पर गर्व है, तेजी से आगे बढ़ें. भगवान आपका भला करें."

अवॉर्ड किसको किया समर्पित
हर्षाली की पहली फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी थी, जिसमें सलमान मुख्य किरदार में थे. यही कारण है कि उन्होंने यह अवॉर्ड सलमान खान को समर्पित किया है. हर्षाली ने पोस्ट में लिखा, "मैं अवॉर्ड @beingsalmankhan, @kabirkhankk और @castingchabra अंकल को मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए समर्पित कर रही हूं. @Bajrangibahijaan की पूरी टीम का शुक्रिया."

उनकी इस फोटो पर एक फैन ने लिखा, "मुन्नी यह अवॉर्ड आपको आपकी क्यूटनेस, एक्टिंग स्किल्स और हार्डवर्क की वजह से मिला है." 

हर्षाली को मिल चुका है Filmfare Award 
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में हर्षाली ने एक पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की भूमिका निभाई थी. जो भारत में खो जाती है. फिल्म में पवन कुमार चतुर्वेदी का किरदार निभाने वाले सलमान खान मुन्नी की मदद करते हैं. बजरंगी भाईजान अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. गूंगी लड़की का रोल निभाने के लिए हर्षाली को खूब सराहा गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें Filmfare Award भी मिल चुका है.

बॉलीवुड सलमान खान