डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन की खबर सामने आने के देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड के लिए ये खबर एक बड़ा झटका लेकर आई है. 80 के दशक में बॉलीवुड प्रेमियों को डिस्को और पॉप म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले बप्पी दा अपने म्यूजिक के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. बप्पी लहरी के म्यूजिक और सोने को लेकर प्यार के बारे में तो लोग जानते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास शानदार कार कलेक्शन भी है. सिर्फ यही नहीं बप्पी लहरी की नेटवर्थ भी करोड़ों में है.
सोने और चांदी का कलेक्शन
27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्मे बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी है. संगीत के सफर की बात करें तो बप्पी को साल 1972 में पहला बड़ा ब्रेक बंगाली फिल्म दादू से मिला था. इसके बाद 80 के दशक की फिल्म डिस्को डांसर से बप्पी को पहचान मिली थी. बप्पी लहरी के सोने के प्रति प्यार अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली को देखने के बाद जागा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2014 में दाखिल चुनावी एफिडेविट के मुताबिक बप्पी के पास 754 ग्राम सोना था जिसकी कीमत 17 लाख 67 हजार रुपए से ज्यादा बताई गई थी. इसके अलावा उनके पास 2 लाख 20 हजार कीमत की 4.62 किलो चांदी भी थी. सोने के गहनों के अलावा उन्होंने अपने घर में हिट गानों की गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगाई हुई है.
ये भी पढ़ें- Bappi Lahiri: मामा की वजह से पहुंचे थे मुंबई, एक साल में बनाया गिनीज बुक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Elvis Presley को देखकर बप्पी दा पहनने लगे थे सोने के गहने, दिया था संपत्ति का ब्यौरा
नेटवर्थ और कार कलेक्शन
बप्पी लहरी की नेटवर्थ की बात करें तो ये सालाना 22 करोड़ रुपए बताई गई थी. उनकी सााला इनकम करोड़ों में है और मुंबई में उनका एक आलीशान बंगला है. 2001 में खरीदे गए इस घर की कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक है. बप्पी लहरी कारों के भी शौकीन हैं वो बीएमडब्लू, ऑडी से लेकर टेसला जैसी कार के मालिक हैं. एक कार की कीमत लाखों में है.