Bhabi Ji Ghar Par Hai: अनीता भाभी ने अब बताया क्यों छोड़ दिया था शो?

| Updated: Dec 24, 2021, 01:36 PM IST

सौम्या टंडन

छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है. वहीं, इस शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) भी आए दिन किस न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. 'अनीता भाभी' का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन ने अचानक शो छोड़ने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था. सौम्या ने लगभग एक साल बाद अब जाकर बताया है कि शो  छोड़ देने के पीछे का कारण आखिर क्या था? उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि काफी सोच-समझ कर लिए गए इस फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.

एक्ट्रेस ने बताया कारण

सौम्या टंडन ने करीब पांच सालों तक टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'विभूति नारायण' की पत्नी यानी 'अनीता भाभी' का किरदार निभाया था. वहीं, जब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया तो इसके कारण को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. सौम्या ने अब जाकर इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया है कि वो कुछ चैलेंजिंग और नए रोल्स करना चाहती थीं. लंबे समय तक एक ही रोल करने के बाद उन्हें बतौर एक्टर एक अलग रोल की जरूरत महसूस हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके इस फैसले से शो को कई को-एक्टर्स सहमत भी थे.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद काम पर लौटीं कटरीना कैफ, फिल्म के सेट से PHOTOS वायरल

अफवाहों पर दी सफाई

जब सौम्या ने शो छोड़ा था तो ऐसे कयास लगाए गए थे कि फीस को लेकर मेकर्स से बहस के बाद सौम्या ने शो छोड़ा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने ऐसी रिपोर्ट्स को निराधार बता दिया है, उन्होंने कहा- 'मेरे शो छोड़ने के बाद जो भी खबरें और अफवाहें सामने आईं वे निराधार थीं'. बता दें कि इन दिनो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अनीता भाभी' का किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे निभा रही हैं.