डीएनए हिंदी: पेटा (PETA) इंडिया ने 2021 की सबसे शानदार शाकाहारी हस्तियों को अवॉर्ड से नवाजा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) शामिल हैं. दोनों को 2021 पेटा वेजीटेरियन अवॉर्ड (2021 PETA Vegetarian Award) दिया गया है. पेटा इंडिया (PETA India) के सेलिब्रिटी और जनसंपर्क निदेशक, सचिन बंगेरा (Sachin Bangera) ने इस बारे में जानकारी दी है और इसके साथ ही ये भी बताया है कि ये अवॉर्ड अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर को क्यों मिला है.
भूमि पेडनेकर-अक्षय कुमार का योगदान
भूमि अपने अभियान क्लाइमेट वॉरियर के जरिए पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संकट को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करत हैं. वो एक साल पहले शाकाहारी बन गईं थीं. उन्होंने कहा था कि अब नॉन-वेज खाना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. वहीं अक्षय (Akshay Kumar) के लिए हेल्थ सबसे ज्यादा मायने रखती है. इसके लिए अभिनेता प्रोटीन डायट पर रहते हैं और शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पौधे आधारित आहार पर निर्भर करते है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: श्रीदेवी की हमशक्ल बताई जा रही है ये लड़की, डायलॉग्स बोलकर मचाई हलचल
लोगों को करते हैं जागरुक
इस बारे में पेटा इंडिया के सेलिब्रिटी और जनसंपर्क निदेशक, सचिन बंगेरा ने जानकारी देते हुए कहा- 'बॉलीवुड में सबसे फिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अपने खाने की मेज से जलवायु क्रांति का नेतृत्व करके सभी को दिखा रहे हैं कि फिट और इको फ्रेंडली रहना कितना आसान है'. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता श्रद्धा कपूर, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल, शाहिद कपूर, रेखा, अमिताभ बच्चन और फुटबॉलर सुनील छेत्री जैसी कई हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.