COVID पॉजिटिव हुए 'Bigg Boss', अब कौन देगा आवाज?

| Updated: Jan 10, 2022, 09:46 PM IST

Symbolic image

अतुल कपूर की बीमारी की खबर बिग बॉस खबरी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई थी.

डीएनए हिंदी: जिसे आजतक किसीने नहीं देखा, जो बिना शक्ल दिखाए ही छोटे पर्दे का हीरो बन गया, जिसकी आवाज से कांप जाते थे घरवाले वो बिग बॉस कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. खबर है कि बिग बॉस यानी कि बिग बॉस को आवाज देने वाले अतुल कपूर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अतुल कपूर की बीमारी की खबर बिग बॉस खबरी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई थी. उन्होंने लिखा, बिग बॉस की आवाज को कोरोना हो गया है. अतुल कपूर कोरोना संक्रमित हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उनके साथ सेट पर जितने भी लोग थे सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है और सभी की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

बग बॉस से जुड़ी दूसरी अपडेट यह है कि शो को फिलहाल दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया है. उमर रियाज एविक्ट हो चुके हैं इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उमर के फैन्स का कहना है कि उन्हें शो में वापस लाया जाए. उमर, आसिम के बड़े भाई हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. 

यह भी पढ़ें: Covid की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाहर निकलीं Nora Fatehi, हो गईं ट्रोल