डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस राशी खन्ना (Raashii Khanna) ने जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' से धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू किया था. राशि ने तेलुगु और तमिल भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया था. हाल ही में ये एक्ट्रेस अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में भी नजर आई थीं. वहीं, राशी ने अरने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान ट्रोलिंग (Trolling) पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में किस तरह उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था.
लोग करते थे ऐसे कमेंट्स
राशि ने बताया कि बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें 'गैस टैंकर' जैसे शब्द सुनने पड़े थे. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान राशि ने कहा- 'मुझे लगता है कि सबसे बुरा ये है कि शुरुआत में मुझे रोल शायद इसलिए थे क्योंकि मेरा वजन काफी बढ़ा हुआ था. साउथ में वो लोग कहा करते थे कि मैं गैस टैंकर हूं और ऐसे ही शब्द तब मैं कुछ नहीं कहती थी क्योंकि उस दौरान मेरा वजन मेनस्ट्रीम एक्टर्स से काफी बढ़ा हुआ था'. उन्होंने बताया कि वो वक्त के साथ फिट होती गईं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने बुलींग का सामना किया है और इमानदारी से कहीं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता'.
ये भी पढ़ें- साउथ की एक्ट्रेस Bhavana Menon क्यों हैं चर्चा में? वजह जानकर आप भी हिम्मत को करेंगे सलाम
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस के साथ सोने का झूठा दावा करने के लिए अभिनेता को मिला 50 लाख का ऑफर, Meghan Markle से जुड़ा है मामला
PCOD से जूझ रही थीं एक्ट्रेस
राशि खन्ना ने बताया कि वो PCOD से जूझ रही थीं और इस कंडीशन की वजह से उनके लिए वजन मेनटेन करना बेहद मुश्किल हो रहा था. राशि के मुताबिक वो आध्यात्मिक तौर पर खुद को निगेटिव कमेंट्स के असर से दूर रखने में कामयाब हो पाईं. वर्कफ्रंट की बात करें तो राशि इन दिनों तमिल फिल्म 'सरदार' को लेकर काफी बिजी हैं. इसके अलावा वो आने वाले समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगी.