बॉलीवुड फिल्ममेकर Suneel Darshan ने Google CEO Sundar Pichai पर लगाए गंभीर आरोप, 6 लोगों पर FIR दर्ज

| Updated: Jan 26, 2022, 03:49 PM IST

सुनील दर्शन, सुंदर पिचाई

Suneel Darshan ने Sundar Pichai और Gautam Anand समेत 6 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: बालीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर- डायरेक्टर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और यू-ट्यूब (YouTube) के गौतम आनंद (Gautam Anand) समेत छह लोगों के पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इसके बाद इन 6 लोगों के खिलाफ मुंबई के अंधेरी में एमआईडीसी पुलिस थाने में कापीराइट उल्लंघन (Copyright Violation) का मामला दर्ज करवाया गया है. 25 जनवरी यानी बीते मंगलवार दर्ज हुई एफआईआर (FIR) में सुनील दर्शन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि यू-ट्यूब लंबे समय से उनकी फिल्मों और संगीत का कापीराइट का उल्लंघन कर करोड़ों की कमाई कर रहा है.

ये हैं आरोप

सुनील दर्शन का आरोप है कि उनकी फिल्में और उनकी फिल्मों के गाने कई लोग यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं जबकि इसके राइट्स उन्होंने ना तो यू-ट्यूब को दिए है और ना ही गूगल को. सुनील दर्शन ने शिकायत में कहा कि इसे रोकने के लिए उन्होंने 11 साल तक संघर्ष किया है लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. मुंबई के अंधेरी की चीफ मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने दाढ़ी पर बनाया तिरंगा, PHOTO शेयर कर दी Republic Day की शुभकामनाएं 

इन लोगों के खिलाफ हुई

ये एफआईआर जिन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई गई है उनमें  सुंदर पिचाई- सीईओ- गूगल और गौतम आनंद- यू-ट्यूब के अलावा जो ग्रिअर, नम्रता राजकुमार , पवन अग्रवाल और चैतन्य प्रभु जैसे बड़े सेलेब्स के नाम शामिल हैं. बता दें कि फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने जानवर, इंतकाम और लुटेरे जैसी कई फिल्में बनाई हैं.