शॉर्ट ड्रेस की वजह से मॉडल को शहर से निकाला, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 06, 2022, 05:27 PM IST

Brazilian model Vatican city

वेटिकन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक सख्त ड्रेस कोड है जिसमें कंधों और घुटनों को ढंकना शामिल है और इस मॉडल ने छोटे कपड़ने पहने थे.

डीएनए हिंदी: मॉडल्स अपने फोटोशूट के लिए अलग-अलग तरह के कपड़े पहनती हैं. कभी किसी फोटोशूट के लिए गज-गज भर लंबी साड़ी या गाउन पहनती हैं तो कभी छोटे कपड़े. किसी भी मॉडल के लिए अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना आम बात होती है लेकिन कभी-कभी यह फैशन फंसवा भी देता है. ब्राजील में एक मॉडल को अपने फैशन सेंस की वजह से शहर से बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा हो सकता है लेकिन हुआ वही जिसका अंदाजा तक नहीं था. इस मॉडल को छोटे कपड़े पहनने के चलते शहर से निकाल दिया गया. इसके बाद मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया.

34 साल की जूजू विएरा (Juju Vieira) ने बताया कि वह वेटिकन सिटी घूमने गई थीं. इस दौरान उनसे सिटी से बाहर जाने को कहा गया. इस तरह निकाले जाने की वजह पूछने पर मॉडल को जवाब मिला कि उन्होंने वेटिकन के ड्रेस कोड का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें सिटी छोड़नी होगी. शहर से निकलने के लिए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उन्होंने घुटनों से ऊपर की ग्रे कलर की ड्रेस पहनी थी. 

मॉडल  Juju Vieira ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बार में जानकारी दी. साथ ही कहा कि उनका अपमान हुआ है. उनके इस वीडियो को अबतक 26,400 फॉलोवर्स देख चुके हैं.  
इंस्टाग्राम मॉडल का दावा है उन्हें बताया गया कि उन्होंने ठीक कपड़े नहीं पहने थे और उन्हें जाने को कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सर्दियों के कपड़ों में थीं. 

 

बता दें कि वेटिकन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक सख्त ड्रेस कोड है जिसमें कंधों और घुटनों को ढंकना शामिल है और इस मॉडल ने छोटे कपड़ने पहने थे. इसके साथ ही मॉडल ने अपनी सफाई में कहा कि यहां के ड्रेस कोड के बारे में उन्हें पता नहीं था और वह अपनी पसंद के कपड़े पहने हुए थी.
 

ये भी पढ़ें:

1- कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचीं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की भवानी काकू

2- Video: 'अनुपमा' पर चला Kacha Badam का जादू, भतीजे संग किया धमाकेदार डांस

मॉडल