डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स में गिने जाने वाले अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'आचार्य' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने एक इच्छा जाहिर की है. एक्टर चाहते हैं कि उनकी फैमिली को साउथ के कपूर के तौर पर जानी जाए. उन्होंने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया है कि 33 साल पहले उन्हें एक किस्से की वजह से अपमानित होना पड़ा था.
कपूर फैमिली से हैं इंप्रेस
66 वर्षीय चिरंजीवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. वहीं, हाल ही नें उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा- 'हिंदी सिनेमा में कपूर परिवार का बहुत क्रेज है. साउथ सिनेमा में भी मैं अपनी फैमिली के लिए ऐसा ही कुछ चाहता हूं. मैं ये देखकर बहुत खुश हूं कि कैसे अल्लू अर्जुन और पवन कल्याण ने साउथ सिनेमा में अपना नाम बनाया है. वो साउथ सिनेमा को और भी ग्रो करते हुए देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exams: आमिर खान ने बच्चों को दिया खास मैसेज, पोस्ट में लिखा फिल्म का मजेदार डायलॉग
ये भी पढ़ें- जब Vinod Khanna के पिता ने बेटे के सिर पर तान दी थी पिस्तौल, जानें- किस बात पर आया था गुस्सा?
बताया अपमानित होने वाला किस्सा
चिरंजीवी ने इस इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा भी शेयर किया जब उन्हें अपमानित महसूस हुआ था. उन्होंने बताया कि उन्हें एक अवॉर्ड सेरेमनी में इनवाइट किया गया था. जहां उनकी फिल्म 'रूद्रवीनी' को प्रतिष्ठित 'नरगिस दत्त अवॉर्ड' से नवाजा गया था. अवॉर्ड सेरेमनी से एक दिन पहले सेलिब्रिटिज के लिए 'हाई टी' पार्टी रखी गई थी. जब एक्टर पार्टी में जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक वॉल पर भारतीय सिनेमा के इतिहास को बताया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत बेइज्जती महसूस हुई क्योंकि दीवार पर बहुत कम साउथ इंडियन एक्टर्स का नाम था'.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें