रियल लाइफ हीरो हैं ये स्टार्स, कोई चलाता है ब्लड बैंक, किसी ने उठाया पढ़ाई का जिम्मा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 11, 2021, 05:27 PM IST

चिरंजीवी

साउथ के सितारे अपने फैन्स के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं.

डीएनए हिंदी: यह कहा जाता है कि ताकत बढ़ने के साथ-साथ ज़िम्मेदारी भी लेना चाहिए. यह बहुत ज़रूरी होता कि हम अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल करें और समाज में अपना योगदान दें. जिन दिनों कोरोना चरम था और हर तरफ मुसीबतों का अंबार था उन दिनों सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे. उन्होंने रोजीरोटी के चक्कर में शहरों में फंसे लोगों को उनके गांव तक पहुंचवाया. इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंद लोगों की कई तरह से मदद की. मुसीबत के समय की मदद कोई भी जिंदगी भर नहीं भूल सकता है. यही वजह है कि साउथ के ये सितारे अपने फैन्स के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं.

1- चिरंजीवी - साउथ के स्टार चिरंजीवी का एक ब्लड बैंक और एक आई बैंक है. इस काम की शुरुआत कर चिंरजीवी ने करोड़ों लोगों की दुआएं कमाई थीं.

2- बालकृष्ण - पर्दे पर गुंडों की छुट्टी करने वाले बालकृष्ण रियल लाइफ में लोगों की कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं. उनके इस चैरिटी अस्पताल में बच्चों समेत सभी का इलाज मुफ्त में होता है.

3- महेश बाबू - साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के यह चॉकलेटी बॉय दो गांव गोद ले चुके हैं. इसके अलावा वह एक हज़ार से ज़्यादा बच्चों के दिल के ऑपरेशन करवा चुके हैं.  

4- पवन कल्याण - पवन चैरिटी से जुड़े अपने कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह तंगी के चलते परेशान या बीमार लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटते. कई बार वह सीनियर कलाकारों की मदद के लिए आगे आए हैं.

5- नागार्जुन - यह अपनी पत्नी के साथ मिलकर एनिमल वेलफेयर यानी की जानवरों की भलाई के लिए काम करते हैं.

6- सामंथा - यह खूबसूरत एक्ट्रेस प्रत्यूषा फाउंडेशन के साथ मिलकर मूल अधिकारों और सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए काम करती हैं. वह उनकी शिक्षा और दूसरी ज़रूरतों के लिए काम करती हैं.

नागार्जुन बालकृष्ण महेश बाबू पवन कल्याण सामंथा ब्लड बैंक आई बैंक