Kapil Sharma की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक, हो गया टाइटल का ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2022, 12:32 PM IST

The kapil sharma show की शूटिंग रुकी

Kapil Sharma की Biopic को लेकर ऑफिशियल एनाउंसमेंट हो चुका है. फिल्म के टाइटल का ऐलान भी हो चुका है.

डीएनए हिंदी: जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहे अपने शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, इस बीच उनके फैंस के लिए एक गुडन्यूज आ रही है. कपिल शर्मा की जिंदगी पर बायोपिक (Kapil Sharma Biopic) बनने जा रही है जिसे लेकर ऑफिशियल एनाउंसमेंट भी हो चुका है. इस फिल्म में कपिल की शुरुआती जिंदगी से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए उनकी स्ट्रगल की कहानी दिखाई जा सकती है. वहीं, इस पर फिलहाल कपिल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सामने आई डीटेल्स

कपिल शर्मा की बायोपिक को लेकर तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'कपिल शर्मा पर बायोपिक बनने वाली है, जिसे Fukrey के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित करेंगे. इसकी घोषणा हो चुकी है. फिल्म का नाम Funkaar होगा. महावीर जैन इसका प्रोडक्शन संभालेंगे'. यह फिल्म लायका प्रोडक्शन्स के अंतरगत बनेगी. इसके अलावा डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने भी फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- 'भारत के सबसे चहेते फनकार, कपिल शर्मा की कहानी हम ऑडियन्स के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं. उम्मीद करते हैं कि यह कहानी दर्शकों को पसंद आएगी'.

ये भी पढ़ें- Subhash Ghai बनाने जा रहे हैं Ram Lakhan का पार्ट-2? डायरेक्टर ने दिया जवाब

 

 

फिल्मी है लाइफ स्टोरी

बात करें कपिल शर्मा की लाइफ स्टोरी की तो यह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है. उनकी कहानी में कॉमेडी, कॉन्ट्रोवर्सी और स्ट्रगल शामिल है. ऐसे में देखना होगा कि बायोपिक कपिल की जिंदगी से जुड़े कौन से राज खोलने वाली है. बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी को कपिल शर्मा का एक शो रिलीज होने वाला है इस शो का टाइटल होगा- 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट'.
 

कपिल शर्मा