Deepika Padukone पिता प्रकाश पादुकोण पर बनाएंगी फिल्म, बैडमिंटन पर होगी कहानी!

Utkarsha Srivastava | Updated:Feb 27, 2022, 06:50 PM IST

Deepika Padukone

Deepika Padukone अपने पिता Prakash Padukone के संघर्षों पर फिल्म बनाना चाहती हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपने फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में 'अलीशा' के किरदार के लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिल रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका मीडिया से खुलकर बातचीत करती दिखाई दीं. वहीं, हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब अपने पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने इस बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जानकारी दी है. दीपिका ने इस दौरान फिल्म से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी साझा की हैं.

दीपिका का ऐलान

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण एक दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी है. हाल ही में दीपिका ने Cyrus Broacha के यूट्यूब शो पर खुलासा किया है कि वो अपने पिता की जिंदगी को पर्दे पर उतारना चाहती हैं. दीपिका ने बीते दिनों फिल्म 83 को को- प्रोड्यूस किया था. वहीं, लेटेस्ट इंटरव्यू में दिपिका ने भारतीय स्पोर्ट्स को ग्लोबल बनाने को लेकर अपने पिता के संघर्षों के बारे में भी बात की है.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की फिल्म का नाम क्यों पड़ा 'बच्चन पांडे'? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें- आज सात फेरे लेंगे Farhan Akhtar- Shibani Dandekar, जानें- किस रिवाज से होगी शादी की रस्में

पिता ने किए संघर्ष

दीपिका ने कहा- 'असल में, 83 से पहले ही वो पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय स्पोर्ट्स को ग्लोबल बनाया है. उन्होंने 1981 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी जो जाहिर तौर पर 83 से पहले थी. उन्होंने एक मैरिज हॉल में ट्रेनिंग ली वो उनका बैडमिंटन कोर्ट था. उन्होंने अपना शॉट परफेक्ट बनाने के लिए कुछ चीजों का इस्तेमाल किया था जैसे आर-पार जाने वाली रोशनी की किरण. उन्होंने असलियत में अपने नुकसान को फायदे में बदला है. अगर उनके पास वो सुविधाएं होतीं जो भारत में आज खिलाड़ियों को मिलती हैं तो वो इससे भी आगे जाते'.
 

दीपिका पादुकोण प्रकाश पादुकोण