DNA Exclusive: रिस्क लेने से नहीं डरते रणवीर सिंह, बताया नए डायरेक्टर संग क्यों साइन की Jayeshbhai Jordaar?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 31, 2021, 10:17 PM IST

रणवीर सिंह 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म '83' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कपिल देव का किरदार पर्दे पर शानदार अंदाज में उतारने के लिए रणवीर को तारीफें मिल रही हैं. वहीं, अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हमेशा बड़े और पहले से ही सक्सेसफुल डायरेक्टर्स के साथ फिल्में करने वाले एक्टर रणवीर सिंह 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) में डेब्युटांट डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर के साथ काम करेंगे. रणवीर ने डीएनए से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म के लिए ये रिस्क से भरा फैसला क्यों लिया.

रिस्क लेना जरूरी

रणवीर सिंह ने डीएनए की रिपोर्टर मुग्धा कपूर सफाया से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में 'जयेशभाई जोरदार' और नए डायरेक्टर दिव्यांग को लेकर बात करते हुए कहा कि, 'रिस्क लेना बहुत जरूरी है और मैं सबसे ज्यादा रिस्क लेने वालों में से हूं. मैं जो करता हूं उसमें हमेशा हाई रिस्क लेता हूं. चाहे वो मेरे किरदारों के चुनाव हो या उस कैरेक्टर के फ्रेमवर्क में एक्टिंग च्वाइस हो, मैंने हमेशा हाई रिस्क लिया है. जहां तक 'जयेशभाई' की बात है तो हां वो (दिव्यांग) डेब्यूटांट डायरेक्टर है लेकिन वो जबरदस्त टैलेंट से भरा है. वो वाकई एक सनसनी है जो बस दुनिया में सबसे सामने आने का इंतजार कर रहा है'.

 

नए डायरेक्टर दिव्यांग की तारीफें

रणवीर ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो उनका क्या रिएक्शन था. वो कहते हैं कि 'मेरे मेंटर आदी चोपड़ा ने मुझे कॉल किया, कहा कि मेरे पास एक चमत्कारिक स्क्रिप्ट है और ये तुम्हें सुननी ही होगी. मैंने ओके तो कहा लेकिन जब मैंने इसका नैरेशन लिया, मुझे नहीं पता कब मैं हंस रहा था, कम मैं रो रहा था. मैं आंसुओं में मुस्कुरा रहा था और रोते हुए हंस रहा था. जिंदादिली से भरी, मजेदार और एंटरटेनिंग... ये एक ऐसी इमोशनल स्टोरी. मुझे नहीं लगता कि दिव्यांग को खुद भी पता होगा कि वो कितना टैलेंटेड है! उसे नहीं पता है कि उसने क्या लिख दिया है. आदी सर, मनीष सर और मैं ये कहते रह गए कि ये लड़का... अगर इसने अपनी पहली ही फिल्म के लिए ये लिख दिया है तो अगली बार क्या लिख सकता है. मुझे पता है कि वो नया है और मैंने सिर्फ प्रतिष्ठित डायरेक्टर्स के साथ ही काम किया है लेकिन मैं इस लड़के की वजह से और उसकी लिखी शानदार स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म में काम कर रहा हूं'.

 

 

बॉक्स ऑफिस से ज्यादा एक्टिंग को अहमियत

डीएनए से एक्लूसिव बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में एक दशक पूरे करने के लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया कि वो कॉमर्शियल सक्सेस और चैलेंजिंग रोल में से किसे ज्यादा अहमियत देते हैं? उन्होंने कहा- 'मैं ये सोचकर एक्टर नहीं बना कि मैं पैसे कमाऊंगा. मैं एक्टर बना क्योंकि मुझे एक्टिंग से प्यार है. पिछले 11 साल से मैं अपनी आर्टिस्टिक सच्चाई को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहा हूं क्योंकि मैंने खुद को नतीजों से अलग कर लिया है. मैं एक हद के बाद बॉक्स ऑफिस रिजल्ट या अवॉर्ड्स के बारे में परवाह नहीं करता हूं. मैं प्रकिया पर फोकस करता हूं. मैंने ऐसे किरदार निभाए हैं जिनके जरिए मैं बतौर एक्टर एक पहचान बना सकूं और ऑडिएंस से एक इमोशनल रेस्पॉन्स पा सकूं, उन्हें हंसा सकूं, उन्हें रुला सकूं और एंटरटेन कर सकूं. मेरा फोकस इस पर होता है'.

ये भी पढ़ें- DNA Exclusive: फिल्म '83' दिलाएगी नेशनल अवॉर्ड? Ranveer Singh ने दिया जवाब

चाहिए गर्व करने वाली फिल्मोग्राफी

रणवीर का कहना है कि 'मैं एक एंटरटेनर, एक कलाकार हूं. मैं अपनी कला पर फोकस रखने की कोशिश करता हूं, बाकी सब अपने आप हो जाता है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, जिन्होंने मुझे एक एक्टर के तौर पर निखारा है. आखिर में जब मैं सबकुछ कर चुका होऊंगा तब मैं एक ऐसी फिल्मोग्राफी चाहता हूं तो भरपूर हो और जिस पर मुझे गर्व हो. इसके साथ ही मैं अपने करियर की लिस्ट में ऐसे किरदारों को चाहता हूं जो मेरी कला के विविधता को दर्शाएं और मुझे एक वर्सटाइल परफॉर्मर साबित करें'.

हर जॉनर की फिल्म

रणवीर कहते हैं कि 'बेहतरीन डायरेक्ट्स के साथ काम करने के दौरान मुझे जो मौके मिले हैं, मैं उनके लिए आभारी हूं. मिस्टर भंसाली के साथ ऐतिहासिक, मिस्टर रोहित शेट्टी के साथ मुश्किल जॉनर मास मसाला, फिर म्यूजिकल जोया अख्तर के साथ और अब कबीर खान के साथ... इसके अलावा में करण जौहर के साथ भी काम कर रहा हूं'. वहीं, आखिर में रणवीर ने साइन ऑफ करते हुए कहा- 'मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे एक के बाद एक, सही वक्त पर अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिला, हर एक किरदार पिछले से अलग रहा'.
 

रणवीर सिंह जयेशभाई जोरदार 83 फिल्म