एकता कपूर को पता था Naagin 6 पर 'गालियां पड़ेंगी', कोरोना काल से यूं किया है कनेक्ट

Utkarsha Srivastava | Updated:Feb 27, 2022, 06:26 PM IST

Naagin 6

Ekta Kapoor ने Naagin 6 को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर जवाब दिया है. उनके मुताबिक वो कहीं न कहीं जानती थीं कि इस पर विवाद खड़ा हो सकता है.

डीएनए हिंदी: टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपने आने वाले सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. 'नागिन 6' का प्रोमो जबसे रिवील हुआ है ये शो जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है. ये बवाल मचा 'नागिन 6' के प्लॉट को लेकर मचा है. बताया जा रहा है कि आने वाले सीजन में इंसान और नागिन मिलकर महामारी से लड़ने नजर आएंगे. इस शो को एकता ने कोरोना काल से कनेक्ट करने का फैसला किया है. अपने सबसे हिट शो की सीरीज के अगले सीजन के लिए ये आइडिया एकता को एक फ्रेंड के जरिए मिला था. हाल ही में हो रही ट्रोलिंग पर एकता ने खुलकर बात की है.

पता था होगी ट्रोलिंग

एकता कहना है कि वो पिछले सीजन्स से इस बार कुछ अलग करना चाहती थीं और उन्होंने शो में इस मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ दिखाया है. एकता ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'नागिन' के 4 और 5 ज्यादा चले नहीं तो सीजन 6 का ज्यादा प्रेशर नहीं है. एकता कहती हैं कि कोरोना से 'नागिन' को कनेक्ट करने का आइडिया एक दोस्त से मिला था. उन्होंने कहा- 'जब मेरी दोस्त ने यह कॉन्सेप्ट सुझाया और कहा कि कोरोना सिर्फ बीमारी ही नहीं बल्कि दिमाग बदलने वाली चीज है. उस वक्त मुझे कहीं न कहीं पता था कि गालियां पड़ने वाली हैं क्योंकि अगर यही काम लोगों का चेहता मेकर करता तो बात कुछ और होती.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'मेरा देश भारत' को बदलना चाहते थे शाहरुख खान, बोले- आजादी के लिए मेरा परिवार भी लड़ा

ये भी पढ़ें- जब Hizab पर एक्ट्रेस सना खान ने खुलकर की बात, धर्म के लिए छोड़ा था शोबिज

महामारी का कॉन्सेप्ट

एकता ने बताया कि शो पर जो महामारी दिखाई जाएगी उसे कोरोना नहीं कहा जाएगा. बता दें कि शो पर बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वो बिग बॉस के बाद सीधा एकता कपूर शो पर 'नागिन' के रूप में नजर आएंगी. वहीं, अब देखना होगा कि तेजस्वी को को नागिन के तौर पर लोग कितना पसंद करते हैं और इसके अलावा शो पर महामारी का कॉन्सेप्ट काम कर पाता है या नहीं.

एकता कपूर नागिन 6