Met Gala 2022: अपनी मां के साथ Elon Musk ने मारी स्टाइलिश एंट्री, मिस ना करें ये Photos

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: May 03, 2022, 10:24 AM IST

एलन मस्क, माए मस्क

Elon Musk ने अपनी मां Maye Musk के साथ मेट गाला 2022 में धमाकेदार एंट्री ली है. इस दौरान दोनों की स्टाइलिश तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: मेट गाला 2022 (Met Gala 2022) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस ग्रैंड ईवेंट पर दुनिया भर के सेलेब्रिटीज पहुंच रहे हैं. इस ईवेंट की सबसे खास बात होती है यहां पर आने वाले सेलेब्रिटी मेहमानों की अतरंगी ड्रेसेस. इस बार भी सभी सेलेब्स रॉयल और कुछ हटके अंदाज में इवेंट में शिरकत करते दिखाई दिए. इस बीच सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई है जाने- माने बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की मेट गाला एंट्री. उन्होंने अपनी मां माए मस्क (Maye Musk) के साथ ऐसी स्टाइलिश एंट्री मारी की सारे कैमरे मां- बेटे की जोड़ी को ही कैप्चर करते दिखाई दिए.

वायरल हुआ वीडियो

एलन मस्क की मेट गाला एंट्री की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें दिख रहा है कि कभी वो कैमरों के सामने पोज दे रहे हैं तो कभी मीडिया को इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में एलन फैशन को लेकर खुलकर बातें करते दिखाई दिए. उन्होंने मेट गाला के लिए ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ था और इसके साथ व्हाइट बो-टाई लगाई हुई थी. वहीं, उनकी मां माए मस्क ने रेड कलर की क्रिमसन वेलवेट ड्रेस पहनी हुई थी. ये ड्रेस डियोर ने डिजाइन की थी. यहां देखें एलन और माए का स्टाइलिश लुक-

 

 

 

ये भी पढ़ें- Eid 2022: इस बार सैफ की पार्टी में नहीं पहुंचेंगी बेटी सारा, जानिए कैसे ईद मना रहे हैं बॉलीवुड सितारे

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने अपने फैंस को कुछ इस तरह दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो वायरल

ट्विटर को लेकर प्लान

50 वर्षीय एलन मस्क से मेट गाला में एक रिपोर्टर ने ट्विटर को लेकर उनके प्लान पर भी सवाल किया. इस पर एलन ने कहा- 'मेरा लक्ष्य है कि सबकुछ अच्छे से हो, मैं ट्विटर को जितना हो सके उतना इनक्लूसिव बनाना चाहता हूं. ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की संख्या बढ़ाना चाहता हूं'. उन्होंने कहा वो उम्मीद करते हैं कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म दिलचस्प, मनोरंजक और फनी हों.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें