Exclusive: लाउडस्पीकर पर अज़ान विवाद को लेकर बोले Anup Jalota, कहा- ये गलत है

Utkarsha Srivastava | Updated:Apr 08, 2022, 06:43 PM IST

Anup Jalota

लाउडस्पीकर पर अज़ान विवाद पर अब Anup Jalota ने अपनी राय खुलकर जाहिर की है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक लाउडस्पीकर पर अज़ान से जुड़ा मुद्दा उठाया था वो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. बीते दिनों सिंगर अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन लगाए जाने की मांग की थी. उन्होंने का था कि अगर लाउड स्पीकर पर अजान चलाया जा सकता है तो लोग हनुमान चालीसा भी ऐसे ही चलाएंगे. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है केवल विवाद ही बढ़ेंगे. वहीं, अब इस मामले पर अनूप जलोटा (Anup Jalota) का रिएक्शन भी सामने आ गया है. उन्होंने भी इस मामले में पर सोनू निगम को सपोर्ट किया है.

क्या है अनूप जलोटा की राय

अनूप जलोटा ने जी न्यूज से हुई खास बातचीत में लाउडस्पीकर पर अज़ान विवाद को लेकर कहा- 'किसी भी तरह के कार्य से किसी और को आपत्ति हो ऐसा नहीं होना चाहिए. हर कोई अपने धर्म की पूजा करता है. हम अपनी मां की पूजा करते हैं और दूसरे की मां की इज्जत करते हैं. पूजा से यदि किसी को कष्ट पहुंचे तो ऐसी पूजा का क्या लाभ? जैसे आपकी पूजा से ट्रैफिक जाम है तो उसका कोई अर्थ नहीं. मेरा मानना है कि जिससे दूसरे को परेशानी हो वो सही नहीं'.

ये भी पढ़ें- Exclusive: लाउडस्पीकर पर अज़ान विवाद पर फिर बोले Sonu Nigam, पद्मश्री पाकर हुए गदगद

ये भी पढ़ें-  Sonu Sood ने फिर जीता फैंस का दिल, फ्लाइट में एक बूढ़े व्यक्ति के लिए छोड़ दी बिजनेस क्लास सीट

किसी को तकलीफ हो तो...

अनूप ने आगे कहा- 'हर कोई अपने धर्म को पूजता है. हमारी पूजा से अगर विघ्न हो तो तकलीफ की बात है. हनुमान चालीसा पढ़ने पर ट्रैफिक जाम होता है तो वो भी सही नहीं है. ठीक उसी तरह अज़ान पर भी ट्रैफिक जाम हो तो वो भी गलत है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

अनुराधा पौडवाल अनूप जलोटा