Fifty Shades Of Grey: एक्ट्रेस ने जिस एक्टर के साथ दिए Adult Scene उसे ही बना लिया भाई, बताया कैसे करते थे शूट

| Updated: Jun 30, 2022, 07:49 PM IST

Fifty Shades Of Grey, Dakota Johnson, Jamie Dornan

Fifty Shades Of Grey में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस Dakota Johnson ने हाल ही में अपने को-स्टार Jamie Dornan के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो एक्टर को क्यों भाई मानती हैं? इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि फिल्म में Adult Scene किस तरह शूट किए जाते थे. वहीं, एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में जिस बेबाकी से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर जो भी बात रही है उसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं.

डीएनए हिंदी: Fifty Shades Of Grey: जानी-मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' में एडल्ट सीन (Adult Scene) देने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गई थीं. अभिनेता जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) के साथ डकोटा ने इस फिल्म के दोनों पार्ट्स में खूब इंटीमेट सीन दिए थे. वहीं, एक दौर में जेमी के साथ डकोटा की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी जिसमें वो समुंदर किनारे टॉपलेस होकर लेटी हुई नजर आई थीं. उस तस्वीर पर खूब बवाल हुआ था. वहीं, अब एक्ट्रेस सभी को उसी जेमी डोर्नन को भाई बताकर चौंका दिया है.

Adult Scene कैसे हुए थे शूट

दरअसल, 32 वर्षीय डकोटा को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि उनका 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' और 'फिफ्टी शेडर डार्कर' के सह-कलाकार, जेमी डोर्नन के साथ झगड़ा हुआ था. इस मामले पर उन्होंने वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने जेमी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा 'डोर्नन का मतलब उनके लिए 'भाई' की तरह है'.

ये भी पढ़ें- Tom Cruise जवान दिखने के लिए चेहरे पर लगाते हैं Bird Poop, फेशियल सीक्रेट जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

उन्होंने ये भी कहा कि एडल्ट सीन के दौरान कैसे वो एक-दूसरे की केयर और एक-दूसरे पर भरोसा करते थे. उन्होंने खुलासा किया कि 'ऐसा कोई समय नहीं था जब हम साथ नहीं होते थे. मुझे पता है कि यह अजीब है, लेकिन वो मेरे लिए एक भाई की तरह हैं.

ये भी पढ़ें- Ben Affleck के 10 साल के बेटे ने तीन करोड़ की BMW कार में ठोक दी Lamborghini

एडल्ट सीन को लेकर एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि 'हम सालों से सबसे अजीब चीजें कर रहे थे और हमें एक टीम बनने की ज़रूरत थी. हम ऐसा नहीं कर रहे हैं या  आप उस कैमरा एंगल को नहीं कर सकते. ये सब नहीं करना था'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.