Golden Globe Awards 2022 में चमके ये सितारे, इस कार्टून फिल्म को मिला अवॉर्ड

| Updated: Jan 11, 2022, 07:14 AM IST

Encanto का एक सीन

इस बार आप Golden Globe Awards NBC पर नहीं देख पाएंगे. ऐसा Hollywood Foreign Press Association की वजह से हो रहा ह.

डीएनए हिंदीः बेवर्ली हिल्स में होने वाले फिल्म और टेलीविजन के गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2022 (Golden Globes 2022) का ऐलान हो चुका है लेकिन इस बार आप इसे NBC पर नहीं देख पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि Hollywood Foreign Press Association ने इस पर कुछ सवाल खड़े किए थे. असोसिएशन का कहना था कि इस अवॉर्ड सेरमनी में डाइवर्सिटी यानी विविधता की कमी है और इसकी कुछ नीतियां भी ऐसी हैं जिनपर विचार होना चाहिए. 

मेन कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में ये नाम शामिल हैं.

1.The Powe of Dog
द पावर ऑफ डॉग ने बेस्ट ड्रामा की कैटगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता.

2. West Side Story
'वेस्ट साइड स्टोरी' ने 'Cyrano', 'Don't Look Up', 'Licorice Pizza' और Tick,Tick.. Boom' को पीछे छोड़ 'बेस्ट पिक्चर-म्यूजिकल/कॉमेडी' के लिए गोल्डन ग्लोब जीता. 

3. Will Smith for 'King Richard'
 विल स्मिथ को 'किंग रिचर्ड' में 'रिचर्ड विलियम्स' के रोल के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला.  

4.  Nicole Kidman for 'Being the Ricardos'
अमेरिकी एक्ट्रेस निकोल किडमैन को 'बीइंग द रिकार्डोस' में ल्यूसिल बॉल के किरदार को शानदार तरीके से निभाने के लिए अवॉर्ड मिला.

5. Andrew Garfield for 'Tick, Tick... Boom!'
ब्रिटिश-अमेरिकी एक्टर एंड्रयू गारफील्ड को लिन-मैनुअल मिरांडा की फिल्म 'टिक, टिक...बूम के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला.

6. Rachel Zegler for 'West Side Story'
Rachel Zegler को 'वेस्ट साइड स्टोरी' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी और म्यूजिक' कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला. 

7. Jane Campion, 'The Power of the Dog'
जेन कैंपियन ने 'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए 'बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी' में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता. 

8.'Encanto'
'एनकैंटो' ने 'बेस्ट एनिमेटेड फिल्म' का अवॉर्ड जीता.

9.'Drive My Car' 
'ड्राइव माई कार' ने 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म' कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता. 

10.'Succession' 
'सक्सेशन' को 'बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला. 

11.'Hacks'
'हैक्स' ने ‘बेस्ट टीवी कॉमेडी/म्यूजिकल सीरीज' कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता.

12. Jeremy Strong for 'Succession'
जेरेमी स्ट्रॉन्ग ने  'सक्सेशन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.

13. Mj Rodriguez for 'Pose'
एमजे रोड्रिगेज को 'पोज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.  

14. Jason Sudeikis for 'Ted Lasso'
जेसन  सुदेकिस ने 'टेड लासो' के लिए बेस्ट एक्टर, टीवी कॉमेडी/संगीत' कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता.

15. Jean Smart for 'Hacks'
जीन स्मार्ट ने 'हैक्स' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस टीवी कॉमेडी/संगीत' कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता.

16. The Underground Railroad
'द अंडरग्राउंड रेलरोड' को 'बेस्ट टीवी मूवीज या लिमिटर सीरीज' कैटेगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला.

 
 यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit, Ajay Devgan इस साल OTT पर डेब्यू करेंगे ये बड़े स्टार्स