दलित महिलाओं के अखबार 'खबर लहरिया' पर बनी Writing With Fire लाएगी OSCAR?

| Updated: Feb 09, 2022, 09:22 AM IST

Writing with fire OSCAR

Writing With Fire में दिखाया गया है कि दलित महिलाओं की मदद से निकाले जाने वाले अखबार खबर लहरिया की शुरुआत कैसे हुई थी?

डीएनए हिंदी: 94th Oscars Awards के फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट आ चुकी है. इस लिस्ट में भारत की डॉक्यूमेंट्री Writing With Fire का नाम भी शामिल है. मंगलवार की शाम यानी कि 8 तारीख को अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सोशल मीडिया अकाउंट पर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट हुई. यूं तो सिनेमा जगत में कई सम्मान दिए जाते हैं लेकिन ऑस्कर बेस्ट की गिनती में आता है. ऐसे में भारत की एक डॉक्युमेंट्री का इस नॉमिनेशन लिस्ट में आना हमारे लिए खुशी की खबर है.

क्या है 'राइटिंग विद फायर' की कहानी ?

ऑस्कर्स 2022 के लिए नॉमिनेट हुई 'राइटिंग विद फायर' जर्नलिज्म पर आधारित है. इस डॉक्यूमेंट्री को सुष्मित घोष और रिंटू थॉमस ने डायरेक्ट किया है. इसमें दिखाया गया है कि दलित महिलाओं की मदद से निकाले जाने वाले अखबार खबर लहरिया की शुरुआत कैसे हुई थी? महिलाओं ने इस अखबार को डिजिटल बनाने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना किया. ऑस्कर नॉमिनेशन से पहले इस डॉक्यूमेंट्री को अभी तक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर 20 से भी ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं.

.

बता दें कि 'राइटिंग विद फायर' के अलावा  'एटिका', 'फ्ली एंड समर ऑफ द सोल' और 'एसिनेशन' जैसी दूसरी फिल्मों को भी इस नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिली है. इसके अलावा 'द वेस्ट साइड स्टोरी', 'द पावर ऑफ द डॉग' और 'बेलफास्ट' जैसी और भी कई तमाम फिल्मों ने अलग-अलग कैटिगरी के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 को लॉस ऐंजलिस के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:

1- Oscars 2022: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक, देखें- नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

2- पहली फिल्म हिट फिर भी पर्दे से गायब हो गए Rahul Roy, जानें- इन दिनों क्या कर रहे हैं अभिनेता