डीएनए हिंदी: कोराना काल के बाद से ही बेव-सीरीज और OTT प्लेटफॉर्म ने जिस तेजी से अपनी जगह इंडस्ट्री में बनाई है वो काबिल-ए-तारीफ है. OTT प्लेटफॉर्म ने ना सिर्फ नए कॉन्टेंट आइडियाज को जगह दी बल्कि कई स्ट्रलिंग एक्टर्स को भी प्लेटफॉर्म दिया. जहां वे सभी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन कर सके. आज हर बड़े एक्टर्स को OTT की अहमियत पता है इसलिए आए दिन सिनेमा हॉल से ज्यादा OTT पर वे अपनी सीरीज और फिल्में रिलीज करते रहते हैं. इसी बीच जल्द ही Zee5 पर एक नई सीरीज 'United कच्चे' आने वाली हैं. इस सीरीज के टीजर ने पहले ही सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर ली हैं.
इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें सुनील ग्रोवर के अलावा कई बड़े कॉमेडियन भी इसका हिस्सा हैं. इस सीरीज के उन्हीं कलाकारों में से एक Nikhil Motgharek से डीएनए हिंदी ने बात की जो निखिल विजय के नाम से भी जाने जाते हैं. निखिल ने Hostel Daze, NCR Days, Roomies in Dreamland जैसे अपने प्रोजेक्ट्स से ना सिर्फ खुद की शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है बल्कि आज एक यंग कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान भी बनाई है. निखिल भी जल्द आने वाली United कच्चे सीरीज का हिस्सा है. आइए सुनते हैं United कच्चे में उनके एक्सपीरियंस और वहां तक पहुंचने की दासतां.
लंदन जाकर शूट करने का एक्सीपिरियंस काफी अच्छा रहा
इंडस्ट्री में मैं एक्टिंग करने आया था लेकिन मुझे जो स्पेस मिला वो हमेशा कॉमिक ही मिला इसलिए लोगों को लगता है कि मैं कॉमिक रोल अच्छा करता हूं. हालांकि मेरी टाइमिंग अच्छी है पर बिना लिखे मैं जोक क्रैक नहीं कर पाता. मैं मानता हूं कि मेरे अंदर थोड़ी बहुत कॉमिक टाइमिंग है जो बड़े पर्दे पर चमक जाती है और लोगों को लगता है कि मैं कॉमेडी अच्छी कर लेता हूं जोकि मैं कर ही लेता हूं. बाकी लंदन जाकर United कच्चे सीरीज को शूट करने का एक्सीपिरियंस काफी अच्छा रहा.
एक्टिंग की पहली सीढ़ी ECA...
दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से ग्रेजुएट निखल बताते हैं कि मेरा एडमिशन ECA कोटा के जरिए हुआ था. जहां उन्होंने कॉलेज में कॉर्स के साथ थिएटर जॉइन किया. वहीं से एक्टिंग की बारीकियां सीखने को मिली.
सिनेमा बनी काम की पहली पसंद
कॉलेज के आखिरी दिनों तक मुझे ये तो क्लीयर हो गया था कि एक्टिंग करने को मिले या नहीं लेकिन मुझे सिनेमा में ही काम करना है. इसलिए वहां से मैंने तय किया कि मुझे सिनेमा से जुड़ी ही किसी फील्ड में तो अपना करियर बनाना ही है.
TVF में की इंटर्नशिप
मैंने तय तो कर लिया था कि मुझे सिनेमा में ही काम करना है इसलिए मैंने TVF को इंटर्नशिप के लिए मेल लिखा. वहां मैंने राइटिंग की और राइटिंग की कई बारीकियों से भी रुबरु हुआ. इंटर्नशिप के दौरान ही मुझे वहां एक्टिंग करने का अवसर मिला और इस तरह से मेरे अभिनय की यात्रा की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें:-Exclusive Interview of Nikhil Motghare: कभी 1200 रुपये में काम करने वाला ये शख्स आज है बहुत बड़ा एक्टर
बिना ऑडिशन मिला बिग प्रोजेक्ट
जब शुरुआत में TVF बन रहा था तो उस दौरान Hostel Daze शो का आइडिया था. कुछ सालों बाद देखते-ही-देखते आइडिया ने स्क्रीनप्ले की शक्ल ले ली और मैं उस समय TVF का ही हिस्सा था तो मुझे बिना ऑडिशन दिए बतौर एक्टर काम करने का अवसर मिल गया .
'United कच्चे' ड्रामा सीरीज में आपकी एंट्री कैसे हुई?
मैं NCR Days शूट कर रहा था उसी दौरान मुझे Yoodlee Films की तरफ से कॉल आई की इस तरह का शो हम लोग प्लान कर रहे हैं. आपके लिए एक कैरेक्टर है आप करना चाहेंगे?. जब मुझे मेरा कैरेक्टर और कहानी बताई गई तो मुझे काफी अच्छा लगा. आपको बता दूं जब मुझे इस शो की कास्ट के बारे में पता चला तो मैंने ठान ली की मुझे ये करना है ही है. सुनील ग्रोवर सर के साथ काम करने का मौका मैं भला कैसे गवां सकता था. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.
'United कच्चे' में डबल रोल में दिखाई देंगे Nikhil Motghare
इसमें मैं डबल रोल में नजर आउंगा. इसमें मैंने दो बांग्लादेशी लड़को का किरदार निभाया है. जो गैर-कानूनी तरीके से लंदन पहुंचे हैं. इनमें से एक भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है और दूसरा भाई उसे छुड़ाने के लिए किस तरह से जदोहद करता है आपको ये सब देखने को मिलेगा फुल ऑन कॉमेडी के साथ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.