डीएनए हिंदी: Jaya Prada Latest News- वेटरन फिल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा को उत्तर प्रदेश के रामपुर की पुलिस दिल्ली और मुंबई का कोना-कोना छानने के बाद भी ढूंढ नहीं पाई है. रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किए जाने के आदेश जारी हैं, लेकिन फिल्म एक्ट्रेस को तलाशने के लिए सप्ताह भर से मुंबई में डेरा डाली उत्तर प्रदे पुलिस की स्पेशल टीम खाली हाथ ही वापस लौट आई है. इससे पहले पुलिस टीम को दिल्ली और हैदराबाद में भी जयाप्रदा की खोज-खबर नहीं मिली थी. अब रामपुर के पुलिस अधीक्षक को कोर्ट में पेश होकर जवाब दाखिल करना होगा. जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पेशी पर हाजिर नहीं होने के चलते गैरजमानती वारंट जारी किए थे. इसके बाद भी जयाप्रदा पेश नहीं हुई थीं तो उन्हें गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश रामपुर के पुलिस अधीक्षक को दिया गया था.
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है केस
दरअसल रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ जिले के दो थानों स्वार और केमरी में साल 2019 में मुकदमे दर्ज हुए थे. ये मुकदमे लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव आचार संहिता तोड़ने के थे. इन दोनों केस में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट सुनवाई कर रही है, लेकिन सुनवाई के दौरान जयाप्रदा बार-बार समन भेजने पर भी पेश नहीं हुई हैं. इसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिए थे. इसके बाद ही रामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने एक इंस्पेक्टर की अगुआई में स्पेशल टीम बनाकर जयाप्रदा की गिरफ्तारी का टास्क दिया था.
मुंबई स्थित आवास पर की गई थी छापेमारी
स्पेशल टीम ने दिल्ली और हैदराबाद में जयाप्रदा के ठिकाने खंगाले थे. वहां उनकी जानकारी नहीं मिलने पर स्पेशल टीम करीब एक सप्ताह पहले मुंबई गई थी. मुंबई में भी जयाप्रदा के आवास पर छापा मारा गया था, लेकिन वहां भी एक्ट्रेस का कोई पता नहीं लगा था. इसके बाद मुंबई में जयाप्रदा के करीबियों की सूची बनाकर उनके यहां भी तलाशी ली गई थी. इसके बावजूद उनका पता नहीं लगा है. इसके चलते टीम वापस लौट आई है. हालांकि रामपुर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अभी पूरी टीम वापस नहीं लौटी है. टीम के कुछ मेंबर मुंबई और दिल्ली में जयाप्रदा को तलाश कर रहे हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
10 जनवरी को है पेशी, खुद रामपुर आ सकती हैं जयाप्रदा
रामपुर पुलिस को कोर्ट ने 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई में जयाप्रदा को पेश करने का टास्क दिया था. एक्ट्रेस के नहीं मिलने पर अब पुलिस अधीक्षक को कोर्ट में पेश होकर जवाब देना होगा. हालांकि जयाप्रदा के करीबी सूत्रों का दावा है कि उस दिन एक्ट्रेस खुद भी कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.