डीएनए हिंदी: John Abraham और उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव हैं. जॉन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये खबर शेयर की. उन्होंने लिखा, मैं तीन दिन पहले एक शख्स से मिला था. बाद में मुझे पता चला कि उसे कोरोना है. मेरी और प्रिया दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम लोग घर में क्वारंटीन हैं और तब से किसी के संपर्क में नहीं हैं. हमें दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं और अभी हल्के लक्षण हैं. प्लीज आप लोग अपना खयाल रखें, सुरक्षित रहें और मास्क पहनें.
बता दें कि जॉन अब्राहम से पहले नोरा फतेही, अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कपिल शर्मा ने भी अपने शो की शूटिंग कुछ समय के लिए टाल दी है. अर्चना पूरण सिंह ने जानकारी दी थी कि सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल एक ब्रेक लिया गया है. काम वापस कब शुरू होगा इसके लिए कोई तारीख तय नहीं है. दर्शक घबराएं नहीं यह लंबा ब्रेक नहीं होगा.
लगातार बढ़ रहा है खतरा
ओमीक्रॉन काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए एक बड़ी समस्या नहीं बनेगा. एक्सपर्ट्स का जोर इस बात पर है लोग मास्क और सैनिटाइजर को लेकर लापरवाही न बरतें. डबल मास्क लगाएं और बार-बार मास्क को हाथ न लगाएं. अगर आप गलती से किसी चीज को छू लें तो तुरंत सैनेटाइजर लगाएं.
ये भी पढ़ें: 2022 में खत्म हो जाएगी Corona महामारी, WHO चीफ बोले - बस करना होगा ये काम