डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबसे बीच साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म Jr. NTR और राम चरण (Ram Charan) राइज़ रौर रिवोल्ट (RRR) सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म दो बड़े बॉलीवुड (Bollywood) स्टार आलिया भट्ट और अजय देवगन की साउथ डेब्यू है. वहीं, हाल ही में सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज से पहले टिकट की कीमतें (Ticket Price) बढ़ जाएंगी. इस मामले में स्टेट गर्वनमेंट की ओर से आदेश भी दे दिया गया है.
क्या है सरकारी आदेश?
एस एस राजामौली की फिल्म RRR को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जगनमोहन रेड्डी सरकार ने फिल्म की रिलीज से पहले बीते गुरुवार थिएटर्स को टिकट की कीमतें बढ़ाने का आदेश दिया है. ये कीमतें RRR की रिलीज को देखते हुए बढ़ाई जा रही हैं. सरकारी निर्देश के मुताबिक टिकट की कीमतों में 75 रुपए बढ़ाए जाएंगे और ये आंध्रप्रदेश के हर थिएटर में हर क्लास के लोगों पर लागू होगा. यानी गांवों और मंडलों को थिएटर्स को भी टिकट की कीमतें बढ़ानी पडेंगी. ये नियम फिल्म के पहले 10 दिनों तक अनिवार्य होगा. हालांकि, 10 दिनों बाद थिएटर मालिक अपने हिसाब से फैसला ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें- RRR की रिलीज डेट आगे बढ़ाने से हुआ 18 करोड़ रुपये का नुकसान
ये भी पढ़ें- डिलिवरी बॉय के किरदार में Viral हो रही है kapil Sharma की यह Photo, क्या आपने पहचाना?
कहां पर कितनी बढ़ी कीमतें
वहीं, बढ़ी हुई टिकट कीमतों के अनुसार रूरल एरिया में नॉन एसी थिएटर और लोअर क्लास टिकट के लिए भी दर्शकों को 100 रुपए तक जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. नगर पालिका में राजामौली की फिल्म की टिकट के लिए 115 रुपए तक देने पड़ेंगे जो टैक्स को मिलाकर 130 रुपए तक जाएगी. ये कीमत नॉन एसी थिएटर्स के लिए होगी. पंचायत में ये टिकट की कीमतें 225 तक जाएंगी. वहीं, रेक्लाइनस सीट के लिए टिकट प्राइस 325 रुपए होगा.