Jurassic World Dominion Trailer: अब पूरी दुनिया पर कब्जा करेंगे डायनासोर? फ्रेंचाइजी की शानदार एंडिंग

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Feb 27, 2022, 06:36 PM IST

जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनियन 

Jurassic World: Dominion का धमाकेदार Trailer रिलीज हो चुका है और इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म को शानदार एंडिग मिली है.

डीएनए हिंदी: हॉलीवुड की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी जुरासिक वर्ल्‍ड की आखिरी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (Jurassic World: Dominion) का पहला ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है. इस बार फ्रेंचाइजी को एक शानदार एंडिंग देने के लिए मेकर्स दर्शकों नॉस्टेलजिया ट्रिप पर लेकर जाएंगे. ट्रेलर से जाहिर है कि आने वाली फिल्म में डायनासोर सिर्फ एक आईलैंड नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर कब्जा कर लेंगे. इसमें दर्शकों के लिए कई शानदार सरप्राइज भी रखे गए हैं. फिल्म में बेहतरीन एक्शन और चेजिंग सीक्वेंस भी देखने को मिलने वाले हैं और इसके साथ ही खतरनाक के डायनासोर्स के साथ इंसानों की जबरदस्त भिडंत भी देखने को मिलेगी.

रिलीज हुआ ट्रेलर

जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन में क्रिस प्रैट (Chris Pratt) और ब्राइस डलास हॉवर्ड (Bryce Dallas Howard) लीड किरदारों में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में पुराने एक्टर्स को भी वापस लाया गया है जिनमें सैम नील (Sam Neill), लौरा डर्न (Laura Dern) और जेफ गोल्डब्लम (Jeff Goldblum) शामिल होंगे. ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि क्रिस की एक गलती डायनासोर्स को पूरी दुनिया में खुला छोड़ देती है और फिर शुरू होता है तबाही और इकोलॉजिकल डिजास्टर का दौर. अब देखना होगा कि ये सारे स्टार्स मिलकर दुनिया को बचा पाते हैं या नहीं. Jurassic World: Dominion 10 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी. यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर-

 

.

 

ये भी पढ़ें- कपड़ा मार्केट भी छाया Pushpa का क्रेज, अल्लू अर्जुन वाली साड़ी देखकर हैरान रह गए लोग

ये भी पढ़ें- एडल्ट कॉमेडी 'मस्तीजादे' के बाद तिरुपति मंदिर क्यों गए थे Tusshar Kapoor? किताब में किया खुलासा

शानदार एंडिंग

ट्रेलर को देखकर अगर कहें कि जुरासिक वर्ड फ्रेंचाइजी को शानदार एंडिंग दी गई है तो गलत नहीं होगा. बता दें कि निर्देशक कॉलिन ट्रेवोर और यूनिवर्सल पिक्चर्स की यह फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड' फ्रैंचाइजी की तीसरी मूवी है. 2015 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फ‍िल्‍म आई थी. इसके अलावा साल 1993 में आई जुरासिक पार्क- माइकल क्रिचटन के उपन्यास पर आधारित थी.