प्रेग्नेंसी लुक पर ट्रोल हुईं Kajal Aggarwal ने ट्रोलर्स की गाल पर जड़ा 'तमाचा'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 10, 2022, 08:08 AM IST

Kajal Aggarwal pregnancy look

काजल अग्रवाल की Baby Bump वाली तस्वीरें सामने आई थीं तो इंटरनेट पर कुछ लोगों ने उनके लुक्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kajal Aggarwal ने हाल ही में बॉडी शेम करने वाले ट्रोलर्स को एक करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर के साख लंबी पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई गई जिन्होंने काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंसी लुक पर कमेंट किया था. काजल को यह बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही उन ट्रोलर्स को उनकी जगह दिखाई.

दरअसल हाल ही में काजल अग्रवाल की Baby Bump वाली तस्वीरें सामने आई थीं तो इंटरनेट पर कुछ लोगों ने उनके लुक्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया. कुछ मीम्स थे, जो सोशल मीडिया साइट्स पर फैले हुए थे, जो उनके नॉट सो ग्लैमरस लुक्स का मजाक उड़ा रहे थे. बॉडी शेमर्स को सबक सिखाते हुए काजल ने लिखा, 'मैं अपने जीवन, अपने शरीर, अपने घर और खासतौर से अपने काम में सबसे आश्चर्यजनक और नए विकास से डील कर रही हूं. इसके अलावा, कुछ टिप्पणियां/बॉडी शेमिंग संदेश/मीम्स मेरे लिए जरूरी नहीं हैं. आइए दयालु होना सीखें और अगर यह बहुत मुश्किल है तो बस जियो और जीने दो.'

'शरीर में होते हैं बदलाव'

आगे बढ़ते हुए काजल ने लिखा, 'यह कोई अजीब बात नहीं है कि गर्भावस्था के दौरान शरीर में शारीरिक बदलाव होते हैं.
हार्मोनल बदलाव की वजह से हमारा पेट और स्तन बड़े हो जाते हैं जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है और हमारा शरीर ब्रेस्ट फीडिंग की तैयारी करता है. हम सामान्य से अधिक थके हुए भी हो सकते हैं और स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है. इसके अलावा, जन्म देने के बाद हम पहले की तरह वापस आने के लिए कुछ समय ले सकते हैं या गर्भावस्था से पहले जिस तरह से हम दिखते थे, पूरी तरह से वापस नहीं आ सकते हैं और यह ठीक है'

 

अपने नोट के आखिर में काजल लिखती हैं कि गर्भावस्था के दौरान होने वाले बदलावों के लिए अलग महसूस करने की जरूरी नहीं है. वह दूसरी गर्भवती महिलाओं को भी सलाह देती हैं कि वे किसी भी चीज पर जोर ना दें. हमें एक बॉक्स या स्टीरियोटाइप में फिट होने की जरूरत नहीं है और हमें अपने जीवन के सबसे सुंदर, चमत्कारी और कीमती वक्त के दौरान असहज या दबाव में आने की जरूरत नहीं है. हमें याद रखना चाहिए कि एक छोटे बच्चे को जन्म देने की पूरी प्रक्रिया, एक उत्सव है जिसे अनुभव करने का हमें सौभाग्य प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:

1- Rakhi Sawant ने बस 50 रुपए के लिए इस बिजनेसमैन की शादी में परोसा था खाना !

2- कार में तेज म्यूजिक बजाकर मस्ती करते दिखे Deepika- Ranveer, वीडियो देखकर दीवाने हुए फैंस

काजल अग्रवाल