Kangana Ranaut ने आलिया भट्ट को कहा 'पापा की परी' , Gangubai के लिए बताया गलत चॉइस

| Updated: Feb 20, 2022, 12:51 PM IST

Kangana comments on Aalia bhatt

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर इनडायरेक्टली कमेंट करते हुए लिखा, इस शुक्रवार 200 करोड़ जलकर राख होने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: Kangana Ranaut ने Aalia Bhatt की गंगूबाई काठियावड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. पहले बच्ची के प्रमोशनल वीडियो पर कंगना ने आलिया और बच्ची के पैरेंट्स को आड़े हाथों लिया और आलिया को फिल्म के लेकर गलत चॉइस बताया है. कंगना ने इंस्टाग्राम के जरिए आलिया भट्ट पर निशाना साधा. उन्होंने फिल्म की कास्टिंग को सबसे बड़ी गलती बताया. कंगना ने सीधे-सीधे किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी स्टोरी पढ़कर कोई भी आसानी से समझ सकता है कि किस पर निशाना मार रही हैं. उन्होंने आलिया को ‘पापा की परी’ बताया और महेश भट्ट को ‘मूवी माफिया’. 

कंगना ने लिखा, ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ जलकर राख होने वाले हैं. एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी ( जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करती है) के लिए, क्योंकि पापा मानते हैं रोमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है. फिल्म की सबसे बड़ी चूक गलत कास्टिंग है. यह नहीं सुधरेंगे। (ये लोग बदलना भी नहीं चाहते) कोई आश्चर्य नहीं कि साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के लिए स्क्रीन जा रहे हैं. बॉलीवुड की किस्मत तब तक खराब रहेगी जब तक फिल्म माफिया के पास ताकत है.' 
 


‘बॉलीवुड माफिया डैडी पापा जिन्होंने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तरीके को बर्बाद कर दिया है उन्होंने कई बड़े निर्देशकों को इमोशनली बहला लिया और उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दबाव बनाया जो औसत दर्जे के रहे. एक और उदाहरण इसकी रिलीज के तुरंद बाद सामने आएगा. जरूरत है लोग उन्हें एंटरटेन ना करें. इस शुक्रवार की रिलीज पर एक बड़ा हीरो और सबसे बड़ा डायरेक्टर भी उसके बहकावे के नए शिकार हैं.'

पहले बच्ची के वायरल वीडियो पर किया था कमेंट

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बच्ची के ''गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) फिल्म के डायलॉग बोलने पर आपत्ति जताई. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सरकार को उन सभी माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो एक वेश्या और दलाल की बायोपिक को बढ़ावा देने के लिए कम उम्र के बच्चों का शोषण कर रहे हैं.' अगली पोस्ट में कंगना ने लिखा, क्या इस बच्ची को मुंह में नकली बीड़ी रख एक सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए और ऐसे ऑब्सीन डायलॉग बोलने चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए. क्या इसे इस छोटी सी उम्र में सेक्शुअलाइज करना ठीक है? ऐसी कई बच्चे हैं जो इसी तरह काम कर रहे हैं. इस मैसेज के साथ कंगना ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया.

ये भी पढ़ें:

1- 400 करोड़ रुपए में बन रही है Sanjay Dutt की यह मेगा फिल्म

2- Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की शादी से पहली फोटो आई सामने, देखें- कैसे लगे दुल्हा- दुल्हन