एक ट्वीट के चक्कर में Kapil Sharma को खर्च करने पड़े थे 9 लाख रुपये

| Updated: Jan 05, 2022, 09:36 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

Kapil Sharma ने Netflix के मंच पर अपने कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स के बारे में अजब-गजब खुलासे किए.

डीएनए हिंदी: कॉमेडी किंग Kapil Sharma जहां जाते हैं समा बांध देते हैं. इस बार वो Netflix के मंच पर पहुंचे और अपने ट्वीट्स के बारे में दिल खोलकर बातें की. ऐसी-ऐसी बातें कि सुनने वाले पेट पकड़-पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए. 

शुरुआत करते हुए कपिल ने कहा, एक ट्वीट मुझे 9 लाख रुपये का पड़ा था. मैं सीधे मालदीव चला गया और करीब 8-9 दिन वहां रहा. जैसे ही मैं मालदीव पहुंचा मैंने कहा मुझे एक ऐसा कमरा दो जहां इंटरनेट न हो. इस पर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप शादी करके आए हो? तो मैंने कहा शादी करके नहीं ट्वीट करके आया हूं. वहां ठहरने का मेरा कुल खर्च करीब 8 से 9 लाख के बीच आया. इतना खर्च तो मेरी जीवन भर की पढ़ाई में भी नहीं हुआ जितना कि एक ट्वीट की वजह से हुआ.

अपना ये मजाकिया डिस्कशन आगे बढ़ाते हुए कपिल ने कहा, मैं ना ट्विटर पर केस करना चाहता हूं क्योंकि कभी-कभी नेता कुछ ट्वीट करते हैं तो उसके नीचे लिखा आ जाता है कि मैनिपुलेटेड ट्वीट...तो मेरे ट्वीट के नीचे भी लिख देते कि ड्रंक ट्वीट प्लीज इग्नोर हिम.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

कपिल ने आगे कहा, मेरे जितने भी ट्वीट जिनसे कंट्रोवर्सी हुई वो मेरे नहीं थे कुछ जैक डैनियल के थे, कुछ जॉनी वॉकर के थे हालांकि कुछ-कुछ तो एब्सोल्यूट मेरे थे पर फिर भी छोटी-छोटी बातों के लिए आप किसी पर ब्लैक लेबल...ब्लैक लिस्ट तो नहीं कर सकते न.

यह भी पढ़ें: Bobby Deol की शादी में Mika Singh ने 150 रुपये में गाया था गाना