Karan Johar ने किसे कहा भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्ममेकर?

Utkarsha Srivastava | Updated:Apr 07, 2022, 04:50 PM IST

Karan Johar

Karan Johar हाल ही में RRR की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े फिल्ममेकर को लेकर अपनी राय जाहिर की है,

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं और इस बीच वो बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर साउथ फिल्मों (South Film Industry) में भी दिलचस्पी दिखाते और पैसा लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) का सबसे बड़ा फिल्ममेकर खोज निकाला है. उन्होंने इसे लेकर मीडिया से खुलकर बात भी की है. करण जौहर ने ऐसी राय रखने के पीछे की वजह के बारे में भी खुलासा किया है. 

बांधे तारीफों के पुल

अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि करण जौहर ने असल में RRR और बाहुबली जैसी फिल्म देने वाले एसएस राजामौली को लेकर ये बातें कही हैं. दरअसल, हाल ही में फिल्म RRR के 1000 करोड़ क्रॉस करने पर सक्सेस पार्टी रखी गई थी. जिसमे राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण, जयंतीलाल गाड़ा मौजूद थे. इसके आलावा करण जौहर, आमिर खान, जावेद अख्तर, शरद केलकर और भी कई इंडस्ट्री के भी कई लोग मौजूद थे. इस पार्टी में मीडिया से बात करते हुए राजामौली की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा ये वो नंबर है जिसकी हमने कल्पना की थी. ऐसा दूसरे की फिल्मों में हुआ है लेकिन हमारे राजामौली जीनियस हैं. इमेजिनेशन एक जीनियस बच्चे की तरह है. उसी बच्चे की इमेजिनेशन को ये आगे लेकर जाते हैं और उसे एक सच्चे विजनरी के रूप में पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें- RRR के हीरो राम चरण ने पूरी टीम को बांटे सोने के स‍िक्‍के, जानें किस बात की मनाई खुशी

ये भी पढ़ें- RRR: क्यों राजामौली से नाराज हुईं Alia Bhatt? सोशल मीडिया पर मिला सबूत

सबसे बड़े फिल्ममेकर

करण ने आगे कहा- 'जब मैंने पहली बार 'बाहुबली' देखी तब मैंने सोचा मैंने कभी ऐसी चीज सिल्वरस्क्रीन ऑफ  इंडियन सिनेमा में नहीं देखी. राजामौली हमारे देश के बिगेस्ट फिल्ममेकर हैं. कूडोस राजामौली और उनकी पूरी टीम को. इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं. फिल्म RRR 24 मार्च को रिलीज हुई थी लेकिन अभी तक इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

करण जौहर RRR एस एस राजामौली