डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. सोशल अकाउंट पर अनुपम खेर कभी 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बात करते तो कभी फैंस के सवालों का जवाब देते दिखाई दे जाते हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक बेहद गहरे अर्थ वाली कविता सुनाते दिखाई दे रहे हैं. ये कविता सुनने के बाद कई लोगों ने उनकी जमकर तारीफें की हैं.
वायरल हुआ वीडियो
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कविता सुना रहे हैं. वो कहते हैं- 'बुझी शमा भी जल सकती है, तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है. होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है'. इस वीडियो में अनुपम खेर ने चार लाइनों की कविता के जरिए मुश्किल हालातों में भी हिम्मत बनाए रखने और आगे बढ़ते रहने की सीख बेहद सहजता से दे डाली है. यहां देखें वायरल हो रहा अनुपम खेर का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- मशहूर कोरियोग्राफर Ganesh Acharya पर यौन शोषण आरोप, महिला को दिखाते थे पोर्न फिल्म
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में भारी-भरकम जैकेट पहने दिखीं Malaika Arora, वीडियो पर लोगों ने किया ट्रोल
अनुपम खेर की कविता ने जीता दिल
इस वीडियो पर अनुपम खेर ने #HumDekhenge हैशटैग दिया है. इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'क़िस्मत कभी भी बदल सकती है! जय हो!'. वहीं, उनके इस वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस वीडियो पर मिल रहे कमेंट्स को देखें तो कई लोग ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि अनुपम खेर ने अपनी इस कविता से सभी का दिल जीत लिया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.