KGF 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़ डाला RRR का रिकॉर्ड, जानें- एडवांस बुकिंग से कमाए कितने करोड़

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 12, 2022, 03:30 PM IST

KGF 2, RRR

सुपरस्टार यश की KGF 2 ने एडवांस बुकिंग मामले में RRR को बुरी तरह पछाड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को लेकर जबदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग जारी है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में साउथ सिनेमा की फिल्में (South Movies) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. जहां एक तरफ RRR तो थिएटर्स में दर्शकों की आंधी खींच लाई है वहीं, दूसरी तरफ यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) रिलीज से पहले ही ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स बना रही है. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी डिटेल्स सामने आ रही हैं और इसके हिसाब से KGF 2 तो RRR से भी बडी फिल्म साबित हो सकती है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, केजीएफ 2 ने रिलीज से चार दिनों पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है और इस मामले में KGF 2 ने RRR को भी पछाड़ दिया है. यश की इस फिल्म ने हिंदी मार्केट में टिकट बिक्री के मामले में एसएस राजामौली की फिल्म को तगड़ा झटका दिया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस के ट्विटर पोस्ट की मानों तो 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने एडवांस बुकिंग के जरिए 20.25 करोड़ रुपए  कमा लिए हैं इसमें अकेले हिंदी वर्जन ने 11.40 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके अलाना कन्नड़ वर्जन की एडवांस बुकिंग 4.90 करोड़ की हुई है.

ये भी पढ़ें- पहले ही दिन 100 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी यश की KGF Chapter 2, एक्सपर्ट ने किया दावा

यहां देखें केजीएफ 2 ने एक दिन में एडवांस बुकिंग से कितने कमाए-

हिंदी- 11.40 करोड़ रुपए

कन्नड़- 4.90 करोड़ रुपए

तमिल- 2 करोड़ रुपए

मलयालम- 1.90 करोड़ रुपए

तेलुगु- 5 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt को नहीं पसंद कम उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांटिक सीन, जानें आलिया-रणबीर पर क्या बोले?

कितने की मिल रहीं टिकट्स

बता दें कि KGF 2 की टिकट दिल्ली में 2000 रुपए और मुंबई में 1500 रुपए की रिकॉर्डतोड़ कीमतों पर मिल रही है और ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने जा रही है. इस मामले में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर RRR ने एडवांस बुकिंग के जरिए एक दिन में 5 करोड़ कमाए थे. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.