डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अपने मजेदार लिप सिंक और डांस वीडियो के चलते दुनियाभर में मशहूर तंजानिया के किली पॉल पर हमले की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. खबर है कि कुछ अनजान लोगों ने किली पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन किसी तरह किली ने खुद को बचाया. उन्होंने अपनी हालत के बारे में खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया. किली ने अपनी तस्वीर भी शेयर की इसमें वह घायल हालत में नजर आ रहे हैं.
किली के पैर के अंगूठे पर लगी चोट
किली पॉल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया था. मेरे दाहिने हाथ के पैर का अंगूठा चाकू से घायल हो गया था. इसमें 5 टांके लगे है. इसके अलावा मुझे लाठियों से पीटा गया, हालांकि भगवान का शुक्र है कि मैं दो लोगों को पीटकर अपना बचाव कर पाया और वहां से बचकर निकल सका. मेरे लिए प्रार्थना करें.' किली पॉल ने 29 अप्रैल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना के बारे में बताया था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भाई-बहन की खूब तारीफ की थी. पीएम ने किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल की लिप सिंकिंग आर्ट को सराहा था. पीएम ने कहा था कि दोनों के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी पॉपुलर हैं. पीएम की इस तारीफ के बाद दोनों की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई थी.
यह भी पढ़ें: पति की सोच की वजह से हिट नहीं हो पाया Bhagyashree का करियर, रोमांटिक सीन को लेकर बना दिए थे रूल
भारत में हिट हैं किली पॉल
किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 36 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. इनके भारत में चर्चित होने की वजह बॉलीवुड के गानों पर लिप सिंक करना हैं. दोनों भाई-बहन बॉलीवुड गानों और डायलॉग्स की लिप सिंक करके भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी किली पॉल को फॉलो करते हैं. किली पॉल से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया था कि बॉलीवुड के गानों पर इतनी खूबसूरती से लिप सिंक कैसे करते हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर आप किसी चीज से प्यार करते हैं तो रास्ता बन जाता है.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का चश्मा पहने दिखीं Shehnaaz Gill, फैन्स को याद आ गया बिग बॉस का हीरो
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.