4 साल से लॉ कर रही हैं kim kardashian, 3 बार हुईं फेल

| Updated: Dec 14, 2021, 05:27 PM IST

किम कारदाशियां

Kim Kardashian वकील बनना चाहती थीं अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने बेबी बार एग्जाम दिया और क्वालिफाई कर लिया.

डीएनए हिंदी: किम कारदाशियां अपने स्टाइल और फैशन के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं लेकिन फिलहाल उनसे जुड़ी एक अलग खबर वायरल हो रही है. इसके मुताबिक किम ने लॉ की पढ़ाई की है और इस एग्जाम में वह तीन बार फेल हुई हैं.

दरअसल वो वकील बनना चाहती थीं अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने बेबी बार एग्जाम दिया और क्वालिफाई कर लिया. इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है. किम ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, मैं इसे लेकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. जिन लोगों को मेरे लॉ स्कूल के सफर के बारे में नहीं पता है उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. 2 साल में मैं इस एग्जाम में 3 बार फेल हुई. मगर मैंने हार नहीं मानी. मैंने हर बार और मेहनत के साथ तैयारी की. मैंने तब तक हार नहीं मानी जबतक मैंने एग्जाम पास नहीं कर लिया.

क्या होता है बेबी बार?

कैलिफोर्निया स्टेट बार वेबसाइट के मुताबिक बेबी बार एग्जाम को लॉ का फर्स्ट ईयर एग्जाम भी कहते हैं. यह दो दिन का एग्जाम होता है और साल में दो बार करवाया जाता है. यह एग्जाम वे लोग देते हैं जिन्होंने स्टेट बार-अनएक्रेडिटेड रजिस्टर्ड लॉ स्कूल या फिर अमेरिकन बार एसोसिएशन-एक्रेडिटेड लॉ स्कूल में एडमिशन लिया हो. इसके दौरान स्टूडेंट को वकील या जज के साथ अप्रेंटिस करने का मौका भी मिलता है. किम चार साल इसी तरीके से पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बेबी बार टेस्ट पास करके फर्स्ट ईयर कंप्लीट कर लिया है.