29 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत, सदमे में फैन्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 05, 2022, 11:31 PM IST

Kim Mi soo का निधन

Kim की मैनेजमेंट कंपनी ने एक्ट्रेस की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने के लिए कहा है.

डीएनए हिंदी: अचानक से किसी का चला जाना हैरान कर देता है. सिद्धार्थ शुक्ला के मामले में ऐसा ही हुआ था उनके निधन की खबर आते ही सबने पहले गूगल चेक किया और अब एक्ट्रेस Kim Mi-Soo के चले जाने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. किम के फैन्स हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि वो अचानक इस दुनिया से चली गईं. महज 29 साल की उम्र की एक्ट्रेस की मौत की खबर पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है.

किम डिज्नी प्लस सीरीज स्नोड्रॉप में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके एजेंट ने दी है. शो में येओ जंग-मिन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस को 2019 में रिलीज हुई 'मेमोरीज' और क्यूंगमी की दुनिया में उनके कैरेक्टर के लिए जाना जाता है. अभी उन्हें एक और शो में आना था लेकिन अब सबकुछ पीछे छूट गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल हुईं शहनाज गिल, बोलीं- वो आ चुके हैं!

एक्ट्रेस की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन किम (Kim Mi-soo) की मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि उनकी अचानक मृत्यु हो गई है और लोगों से एक्ट्रेस की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने के लिए कहा ताकि किम का परिवार इस मुश्किल समय में और परेशान न हो. उनकी एजेंसी लैंस्केप ने एक बयान में कहा कि किम 5 जनवरी को अचानक हमें छोड़कर चली गईं. कृपया झूठी अफवाहों या अटकलों की रिपोर्ट करने से बचें ताकि शोक संतप्त परिवार, जो सदमे और शोक में हैं, श्रद्धापूर्वक मृतक का स्मरण कर सकें.

किम का परिवार उनका अंतिम संस्कार चुपचाप और निजी तौर पर करना चाहता है. किम का अंतिम संस्कार तानेउंग सुंगसिम फ्यूनरल होम में होगा. आपको बता दें कि किम का जन्म 1992 में दक्षिण कोरिया में हुआ था और वह एक एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में जानी जाती रही हैं. अपने करियर के दौरान, उन्होंने लिपस्टिक रेवोल्यूशन और हाय बाय, मामा में भी एक्टिंग की. किम को डिज़्नी+ के शो 'किस सिक्स सेंस' में एक्टिंग करने के लिए भी चुना गया था, इसकी शूटिंग अभी चल रही है लेकिन अब किम इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगी.

यह भी पढ़ें: एक्टर Suhail Chandhok Omicron पॉजिटिव, फैन्स से की खयाल रखने की अपील

फ़िल्म सिद्धार्थ शुक्ला