KK Passed Away: निधन के बाद वायरल हुई केके की शादी की फोटो, वरमाला डालती दिखीं पत्नी Jyothy Krishna

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 02, 2022, 04:54 PM IST

सिंगर केके

KK Passed Away: सिंगर केके के निधन के बाद उनकी पत्नी Jyothy Krishna के साथ शादी की खूबसूरत फोटो जमकर वायरल हो रही है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (Singer KK) के निधन की खबर पर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. 53 की उम्र में केके इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. वो अपने पीछे पत्नी ज्योति कृष्णा (KK Wife Jyoti Krishna) और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. केके अपने परिवार से बेहद करीब थे. हालांकि, वो फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखना चाहते थे. वहीं, केके के जाने के बाद उनकी शादी (KK Throwback Wedding Photo) की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में केके सिर झुकाए हुए हैं और उनकी पत्नी ज्योति वरमाला पहनाती नजर आ रही हैं.

केके के जाने के बाद कई लोग सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ी तस्वीरें, वीडियोज और पुरानी किस्से शेयर कर उन्हें याद करते दिखाई दे रहे हैं. इसी सिलसिले में कई सोशल मीडिया यूजर्स केके की शादी की तस्वीरें शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में व्हाइट रंग के वेडिंग आउटफिट में केके अपनी पत्नी के सामने सिर झुकाए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, ज्योति ने रेड और ब्लू रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है और वो केके के गले में वरमाला डाल रही हैं. यहां देखें वायरल हो रही केके की वेडिंग फोटो-

 

 

ये भी पढ़ें- Singer KK Passed Away: कभी गर्लफ्रेंड के लिए बन गए थे सेल्समैन, जानें कैसे जीती संगीत की दुनिया

ये भी पढ़ें- हम रहें या ना रहें कल... इन गानों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे केके

ऐसी थी लव स्टोरी

बता दें कि केके और ज्योती बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और इस चाइल्डहुड स्वीटहार्ट कपल ने कॉलेज के दिनों में डेटिंग शुरू की थी. केके ने 24 की उम्र में अपने बचपन की प्यार ज्योति कृष्णा से शादी थी. अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए केके को एक शर्त पूरी करनी थी. उन्हें इसके लिए एक नौकरी ढूंढ़नी थी और उन्होंने एक सेल्समैन के तौर पर जॉब ज्वाइन कर ली थी.

सेल्समैन की जॉब ज्वाइन करने के 6 महीने बाद केके इस कदर परेशान हो गए कि उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी. ऐसे वक्त में उन्हें पत्नी ज्योति और अपने पिता से खूब सपोर्ट मिला और उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की ठानी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.