कौन हैं ट्रांसवुमन Saisha Shinde जिन्होंने डिजाइन किया Miss Universe 2021 का विनिंग गाउन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 15, 2021, 01:46 PM IST

सायशा भारत के टॉप फेमस डिजाइनर्स में एक हैं. वे ट्रांसवुमन हैं. पहले उनका नाम स्‍वप्‍न‍िल श‍िंदे था.

डीएनए हिंदीः हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम कर हर भारतीय नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. हरनाज़ ने 21 साल बाद इंडिया को यह ताज वापस दिलाया है. वहीं मिस यूनिवर्स को ताज पहनाए जाने के बाद अब उनका गाउन भी सुर्खियां बटोर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाउन को साइशा शिंदे (Saisha Shinde) ने डिजाइन किया है. 

ये भी पढ़ें- Miss Universe बनने से पहले ही Harnaaz Sandhu ने साइन कर ली थीं दो फिल्में, जानें, कौन होगा हीरो?

कौन है साइशा शिंदे?
सायशा भारत के टॉप फेमस डिजाइनर्स में एक हैं. उन्होंने ही मिस यूनिवर्स 2021 के लिए खूबसूरत बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन तैयार किया था. जीत के बाद सायशा ने अपनी खुशी जाहिर की और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हरनाज़ की फोटो शेयर कर लिखा, 'हमने कर दिखाया...मैं तुमसे मिलने के लिए बेचैन हूं.' 

 

ट्रांसवुमन हैं साइशा
साइशा ट्रांसवुमन हैं. पहले उनका नाम स्‍वप्‍न‍िल श‍िंदे था. जनवरी में साइशा ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया था. यह पोस्ट काफी वायरल हुआ था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फाइनली मैंने अपने सच को स्वीकार करने की हिम्मत जुटा ली है. कुछ सालों पहले ही मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मैं पुरुषों की तरफ अट्रैक्ट हो रहा हूं क्योंकि मैं एक गे हूं लेकिन मैंने 6 साल पहले ही अपने सच को अपनाया और अब मैं एक गे नही बल्कि एक ट्रांसवुमन हूं.'

ये भी पढ़ें- 'मक्के की रोटी और सरसों के साग' के साथ होगा Miss Harnaaz Sandhu का स्वागत, पिता करेंगे 'भंगड़ा'

कई बड़ी हस्तियों के लिए डिजाइन की हैं ड्रेसज 
बता दें कि शिंदे ने करीना कपूर, कटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी जैसी तमाम बड़ी हस्तियों के लिए ड्रेसेस डिजाइन की हैं. वहीं मिस यूनिवर्स 2021 का विनिंग गाउन डिजाइन कर साइशा ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 साइशा शिंदे ट्रांसवुमन