Lata Mangeshkar का हेल्थ अपडेट जारी, प्रशंसकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मांगी दुआएं

| Updated: Jan 22, 2022, 01:54 PM IST

लता मंगेशकर

भारत रत्न Lata Mangeshkar ICU में भर्ती हैं. वहीं, आज उनकी सेहत को लेकर डॉक्टर ने हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. भारत रत्न लता मंगेशकर फिलहाल ICU में हैं और हाल ही में अस्पताल के डॉक्टर ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता को कोविड के साथ-साथ निमोनिया हो गया था. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इस खबर के सामने आने बाद लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करते नजर आए थे. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो लोगों की दुआएं असर करती दिखाई दे रही हैं.

डॉक्टर ने बताया हाल

लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनकी हेल्थ अपडेट साझा की है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया कि लता मंगेशकर अभी भी ICU वॉर्ड में हैं और उनकी सेहत में आज हल्का सुधार है. बताया जा रहा है कि उन पर दवाओं का असर नजर आ रहा है और रिकवरी के साइन्स दिख रहे हैं. लता मंगेशकर की देखभाल में हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं और सभी को उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर आएंगी.

लता मंगेशकर को हुआ था कोरोना

बता दें लता मंगेशकर की हाउस हेल्प को कोरोना था जिसकी वजह से वो भी इस वायरस की चपेट में आ गई थीं. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा लता मंगेशकर की स्पोक्सपर्सन अनुशा श्रीनिवासन अय्यर ने भी स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि 'सभी से अपील है कि किसी भी तरह की फर्जी खबर को हवा ना दें. लता दीदी ICU में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. परिवार और डॉक्टर्स को स्पेस चाहिए. दीदी के जल्द से जल्द ठीक होने और घर वापस आने के लिए दुआ करें'.