Lata Mangeshkar के इलाज के लिए इस रिक्शा ड्राइवर ने दे दी अपनी कमाई, ऑटो में सजाईं तस्वीरें

| Updated: Jan 22, 2022, 07:29 PM IST

लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar के फैन मुंबई के एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी कमाई उनके इलाज के लिए देदी है.

डीएनए हिंदी: दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. इस वक्त ICU में उनका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 वर्षीय लता मंगेशकर की जादुई आवाज के कई फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं करते दिखाई दे रहे हैं. भारत रत्न सम्मानित इस सिंगर के फैंस में शामिल एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कमाई ही लता मंगेशकर के नाम कर दी है. ये फैन ऑटो रिक्शा चलाकर जो कुछ भी कमाते हैं उन्होंने वो आमदनी लता मंगेशकर के इलाज के लिए देने का फैसला लिया है.

रिक्शा चलाते हैं सत्यवान

दरअसल, ये शख्स हैं मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाने वाले सत्यवान गीते. सत्यवान लता मंगेशकर के बहुत बड़े फैन हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो वो लता दीदी को देवी सरस्वती का रूप मानते हैं. सत्यवान ने अपने रिक्शा को लता मंगेशकर की तस्वीरों से सजाया हुआ है. इन फोटोज के साथ उनके कई मशहूर गानों के बोल भी लिखे हुए हैं. सत्यवान ने लता दीदी की एक बड़ी सी तस्वीर के साथ लिखा- 'आप जल्द ठीक हो जाएं'. सत्यवान कहते हैं कि वो तब से लता दीदी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जब से उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई है.

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar का हेल्थ अपडेट जारी, प्रशंसकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मांगी दुआएं

डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट

बता दें की लता मंगेशकर की सेहत को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. शनिवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया कि लता मंगेशकर अभी भी ICU वॉर्ड में हैं और उनकी सेहत में आज हल्का सुधार है. बताया जा रहा है कि उन पर दवाओं का असर नजर आ रहा है और रिकवरी के साइन्स दिख रहे हैं. लता मंगेशकर की देखभाल में हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं और सभी को उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर आएंगी.