टॉपलेस होने का वादा करके Poonam Pandey ने जीते ताबड़तोड़ वोट, फैंस को बना दिया बेवकूफ?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 04, 2022, 06:02 PM IST

Poonam Pandey

शो लॉकअप में Poonam Pandey ने फैंस से टॉपलेस होने का वादा कर डाला था. इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी थी.

डीएनए हिंदी: इन दिनों ओटीटी पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का सेलेब्रिटीज रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) छाया हुआ है. इस शो पर कई विवादित कंटेस्टेंट्स शामिल हैं जो आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे करते हुए सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, हाल ही में 'लॉक अप' की कंटेस्टेंट पूनम पांडे (Poonam Pandey) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने फैंस से एक वादा किया था जिसके बाद उन्हें ताबड़तोड़ वोट मिले हैं लेकिन मालूम होता है कि वो अपना ये वादा पूरा नहीं कर पाएंगी. पूनम ने टॉपलेस होने का वादा किया था और शर्त रखी थी सबसे ज्यादा वोट मिलने की.

पूनम ने किया वादा

शो लॉक अप में इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स के नाम चार्जशीट में थे उनमें पूनम पांडे को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. कंगना ने बताया कि पायल रोहतगी को सबसे कम वोट मिले हैं. बता दें कि जब कंगना ने एविक्शन के लिए चार्जशीट में आए कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान किया था तो उसमें पूनम भी शामिल थीं. इसके बाद पूनम ने अपने फैंस से वोट देने की शर्त पर टॉपलेस होने का वादा किया था. जब पूनम ने ये वादा किया था उस दौरान मुनव्वर फारुखी, अंजली अरोड़ा, अजमा फल्लाह, अली मर्चेंट और विनीत कक्कर वहां मौजूद थे और पूनम की बात सुनकर हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- Lock Upp: कंगना रनौत के शो की ये हसीना चलाती थी हनीट्रैप गैंग, एडल्ट चैट के जरिए फंसाती थी लड़के

ये भी पढ़ें- इस मशहूर एक्ट्रेस ने करियर बचाने के लिए कराया 'तांत्रिक पूजा और वशीकरण', सुनकर चौंक गईं Kangana Ranaut

फैंस को बनाया बेवकूफ?

बता दें कि पूनम ऐसा कर नहीं पाएंगी क्योंकि रिएलिटी शो के कॉन्ट्रैक्ट में न्यूडिटी को लेकर कई नियम होते हैं जिसके तहत शो के कंटेस्टेंट ऐसी कोई हरकत नहीं कर सकते जो एडल्ट्री में गिनी जाए. ऐसा करने पर वो सजा पाने के हकदार हो जाते हैं. ऐसे में पूनम की बातों में आने वाले फैंस बेवकूफ ही बन गए. बता दें कि 2011 में भी पूनम ने क्रिकेट वर्डकप के दौरान ऐसा ही कुछ वादा किया था लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.