ससुर जी के लाडले हैं दामाद Ranbir Kapoor, महेश भट्ट ने हथेली पर लिखवाया नाम

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 15, 2022, 02:38 PM IST

Mahesh Bhatt, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी से महेश भट्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी 14 अप्रैल को हो चुकी है. दोनों की शादी की रस्मों की शुरुआत 13 अप्रैल से हो गई थी. पहले गणेश पूजन हुआ था और फिर मेहंदी और हल्दी की रस्में हुई थीं. मेहंदी सेलेमनी से रणबीर- आलिया की तस्वीरें आनी अभी बाकी हैं लेकिन आलिया के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के हाथों पर लगी मेहंदी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. महेश भट्ट की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें उनके हाथ पर मेहंदी से रणबीर कपूर का नाम लिखा दिखाई दे रहा है.

महेश भट्ट ने लगवाई दामाद के नाम की मेहंदी

बेटी की मेहंदी सेरेमनी ने महेश भट्ट ने भी मेहंदी लगवाई है. उन्होंने हिना से अपने हाथ पर दमाद रणबीर कपूर का नाम लिखवाया है. महेश भट्ट की हथेली पर लगी मेहंदी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. महेश भट्ट के इस जेस्चर से जाहिर है कि वो रणबीर से कितना प्यार करते हैं. वहीं, इसके सोनी राजदान की भी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं और उन्होंने अपनी बेटी आलिया का नाम हाथ पर लिखवाया है. यहां देखें वायरल हो रही महेश भट्ट और सोनी राजदान की प्यारी तस्वीरें-

 

 

ये भी पढ़ें- Ranbir Alia की आलीशान वेडिंग का इनसाइड वीडियो वायरल, दूल्हा- दुल्हन ने केक काट कर मनाया जश्न

ये भी पढ़ें- शादी के बाद कैसी होगी Ranbir Kapoor- Alia Bhatt की जिंदगी? ज्योतिष ने बच्चों को लेकर की यह भविष्यवाणी

 

 

बेहद सिंपल ढंग से हुई शादी

बता दें कि आलिया- रणबीर ने 5 सालों तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को फाइनली शादी कर ली है. दोनों की शादी बेहद इंटीमेट तरीके से हुई है. इस शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को मिलाकर सिर्फ 28 मेहमान ही शामिल हुए हैं. वहीं, शादी के तुरंत बाद आलिया रणबीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई थीं और दोनों पपराजी के सामने पोज देते हुए भी दिखाई दिए थे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.