डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) एक कैंसर सर्वाइवर हैं. वो अपने सोशल अकाउंट के जरिए कैंसर को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाती नजर आ जाती हैं. वहीं, हाल ही में वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए मदद मांगी है. वीडियो में वो बता रही हैं कि वो एक ग्रुप से जुड़ी हैं जो कैंसर से जंग लड़ने में पीड़ितों की हेल्प करता है. बता दें कि कल यानी 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस है.
शेयर किया वीडियो
मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कैंसर पेशेंट्स की मदद करनेवाले एनजीओ को सपोर्ट करने की बात कही है. वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर मनीषा ने कहा की कैंसर सर्वाइवर होने की वजह से लोगों की मदद करने वाला ये ग्रुप उनके दिल के बेहद करीब है. ये ग्रुप कैंसर पेशेंट्स को अलग-अलग फेस के कैंसर से लड़ने में मदद करता है. कैंसर के प्रति जागरूक करना हो या उन्हें एजुकेट करने यहां तक हॉस्पिटल केयर में भी साथ देता है.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने बेच दिया बच्चन परिवार का पहला घर, दिल्ली में था करोड़ों का Sopaan
ये भी पढ़ें- MS Dhoni Web Series Atharva का धमाकेदार टीजर रिलीज, राक्षसों से युद्ध करते दिखे माही
लोगों से की रिक्वेस्ट
अपने लेटेस्ट पोस्ट में मनीषा ने लोगों से आग्रह किया है कि वो भी हिस्सा बने और मदद के लिए आगे आएं. मनीषा ने वीडियो में कहा है कि 'केन सपोर्ट वॉक फॉर लाइफ' का हिस्सा बनने के लिए वॉक, रन या साइक्लिंग करते हुए वीडियो शेयर करें. जिससे फंड रेज करने में मदद मिल सके. मनीषा के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी दिया है.